Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : लिट्रो फैशनेट फाउंडेशन (ब्रांड अनुराग्यम) ने ऑडिटोरियम, मॉडर्न स्कूल, सेक्टर-17, फरीदाबाद, हरियाणा में बड़े हर्षोल्लास के साथ नारी निर्माण नामक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर 300 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कवि देवेंद्र कुमार और दीपाली जैन ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश चेची जी (डीएसपी, जीआरपीएफ, हरियाणा) उपस्थित रहे। उनके साथ प्रवीन बत्रा जोशी जी (मेयर, फरीदाबाद), सीमा त्रिखा जी (पूर्व शिक्षा मंत्री, हरियाणा), नवाब साहब (टोंक, राजस्थान) तथा सुमित गौड़ (फरीदाबाद युवा सचिव, कांग्रेस) ने भी शिरकत की और महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए अनुराग्यम की नारी निर्माण योजना को आगे बढ़ाने तथा फरीदाबाद से समस्त भारतीयों को नव-जीवन निर्माण का संदेश दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सोनल जोहरी और वनिशा श्री ने गीत एवं ठुमरी प्रस्तुत किया। साधना सैनी ने गणेश वंदना, सुरजीत सिंह और सुरुचि सिंह ने वेस्टर्न नृत्य, विजय पाल सांवरिया ने राजस्थानी नृत्य तथा स्वाति खंडेलवाल ने गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया। सभी कलाकारों को मंच पर सम्मानित किया गया।
समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए सुनील कुमार शर्मा, अनुराग भल्ला, रुबीना खान, कविता गुप्ता, डॉ. गगनप्रीत कपूर, राखी वर्मा, डॉ. हेमंत अत्री, डॉ. पीयूष गोयल, काजी एम. राहगिब, वासुदेव अरोड़ा, हरिश्चंद्र आजाद, डॉ. मोहित बंसल, उषा अग्रवाल, विकास कुमार, दीपक शर्मा, मीना सिंह, प्रेषिश चौहान, मोनिका सिंह, चेतना लवस, रोमिल, सचिन परवाना, कैफ़ी कुनाल, डॉली जैन, अनिता गोस्वामी, डोली लंबा, डॉ. रेखा मिश्रा, रामकृष्ण अग्रवाल, सुषमा शर्मा, पीतांबर दत्त, रूही खातून, अनिल अरोड़ा, डॉ. मेलिना चौहान (एजुकेटर), नाजिया हसन (एजुकेटर), भारत रोहिल्ला, निरल एवं मोनाल कुकरेजा (स्पोर्ट्समैनशिप) को अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भारत की पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित फैशन शो का भव्य आयोजन भी हुआ। एकता गुप्ता और नीलम हमदर्द ने जूरी के रूप में रही, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की संस्कृति को दर्शाया है। फैशन शो के परिधानों को प्रसिद्ध डिजाइनर लवी माथुर और तिमिर शर्मा ने तैयार व प्रायोजित किया। शो में पारुल रोहिला, बबीता, साधना सैनी, रीना रॉय, अमृता जसवाल, पिंकी चौधरी, नूतन झा, जसविंदर कौर गिल, पूनम नारायण, यशिका मदान, रुबीना खान, राफिया मिर्जा, महक चौधरी, महक कौर और अमान बैग ने भारतीय संस्कृति को मंच पर प्रस्तुत किया। फैशन मेकअप प्रेषिश चौहान (Wyld Wolf Production) द्वारा प्रायोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में अनुराग्यम की अंतरराष्ट्रीय लिट्रो फैशनेट मैगज़ीन का लोकार्पण प्रवीन बत्रा जोशी (मेयर, फरीदाबाद) द्वारा किया गया। इसके कवर पृष्ठ पर एकता गुप्ता (मिसेस साउथ एशिया 2025) को स्थान दिया गया। मैगज़ीन में हरियाणा की 20 रचनात्मक महिलाओं – नीलम गुप्ता, नीतू जैन, स्वीनी खुराना, बलजीत कौर चावला, निशि गर्ग, पूनम नारायण, डॉ. रजनी बेनीवाल, डॉ. श्वेता पटेल, डॉ. सविता परिहार, जसविंदर कौर गिल, सुमन चपराना, गीता त्यागी, ममता चहल, संजय गोसेन, चित्रा शर्मा, ममता गुप्ता, स्वाति गुप्ता, प्रतिभा त्यागी, वीना मदान और सौभाग्य लक्ष्मी को विशेष रूप से शामिल किया गया। इस अवसर पर बलजीत कौर चावला ने नारी निर्माण विषय पर अपने विचार रखे।
महिला सम्मान और उत्थान के क्षेत्र में सक्रिय विभिन्न संस्थाओं व संगठनों को भी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनमें शामिल रहे – वंदना मल्होत्रा (भगवा नोबेल फरीदाबाद ग्रुप), चित्रा शर्मा (अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल संगठन), मोनिका गुप्ता (ब्लर ड्रीम्स फाउंडेशन), प्रतिभा तिवारी (भारत उत्थान फाउंडेशन) और किरण मिश्रा (आशा की उगती किरण)।
इस भव्य आयोजन के पीछे मुख्य भूमिका सचिन चतुर्वेदी (संस्थापक), रेखा पवार (जिला संयोजक), शमा परवीन (जिला संयुक्त अध्यक्ष), दीपाली जैन (राष्ट्रीय संयोजक) और हरिचंद्र रोहिल्ला (जिला सदस्य) की रही। इसमें डॉ. मेलिना चौहान (कन्वेनर, अनुराग्यम विज्ञान विभाग), बरखा रॉय (जिला सदस्य) तथा जसविंदर कौर (जिला सदस्य) भी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहीं।
यह कार्यक्रम अरूषा मशीन टूल्स सॉल्यूशन द्वारा प्रायोजित किया गया। समापन शमा परवीन (जिला संयुक्त अध्यक्ष) ने किया।