Faridabad NCR
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : कृष्ण लाल पंवार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 08 मई। हरियाणा सरकार के खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज वीरवार को फरीदाबाद के पाली क्रेशर जोन का औचक निरीक्षण किया। मंत्री के इस अचानक दौरे का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में खनन संबंधी गतिविधियों की वास्तविक स्थिति की जांच करना तथा राज्य सरकार को संभावित राजस्व हानि से बचाना था।
खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कुछ समय से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि राजस्थान से आने वाले भारी वाहनों में निर्धारित सीमा से अधिक पत्थर लोड कर हरियाणा के क्रेशर जोन में उतारा जा रहा है, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित इरवन्ना (वाहन लोडिंग सीमा) 55 टन है। यदि कोई इससे अधिक पत्थर लोड करता है तो 4 से 5 लाख रुपये तक का चालान काटा जाता है। अनियमितता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आज स्वयं मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया है।
निरीक्षण के दौरान खनन मंत्री ने एक क्रेशर इकाई का लगभग एक घंटे तक बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित दस्तावेजों, ट्रक लोडिंग डेटा, वजन रजिस्टर, चालान की प्रतियां और गेट एंट्री लॉग्स की जांच की। इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कहीं किसी स्तर पर अनियमितता तो नहीं बरती जा रही है। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि, “यदि कोई व्यक्ति, चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या क्रेशर मालिक, यदि राज्य सरकार के खजाने को नुकसान पहुंचाने में संलिप्त पाया गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार की नीति स्पष्ट है राजस्व की चोरी को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर जिला खनन अधिकारी कमलेश बिडलान, आरटीए अधिकारी के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।