Faridabad NCR
अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर युवाओ से नैतिक जिम्मेदारियों को अदा करने की अपील
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस 5 दिसंबर को प्रतिवर्ष दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। यह आयोजन उत्सव सभी व्यक्तिगत स्वयंसेवकों और स्वयंसेवकों के संगठनों को अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्थानीय स्तरों पर उनके योगदान को दिखाने का एक बड़ा अवसर प्रदान करता है। यह दिन हर साल हजारों स्वयंसेवकों को जुटाने के साथ, विकास कार्यक्रम का समर्थन करके शांति और विकास को भी बढ़ावा देता है।
इसी कड़ी भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय विभाग के अंतर्गत आने वाले विभाग नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा देशभर मे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिला फरीदाबाद की जिला युवा अधिकारी श्रीमती प्रियंका ने जानकारी देते हुए बताया की प्रत्येक वर्ष संपूर्ण विश्व में 05 दिसम्बर को “अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस” मनाया जाता है। जिसे International Volunteer Day (IVD) यानि अंतर्राष्ट्रीय वॉलिंटियर दिवस, जिसे International Volunteer Day for Economic and Social Development अर्थात आर्थिक और सामाजिक विकास के अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस रूप में भी जाना जाता है, इस अवसर पर जन-जागरूकता पैदा करने के लिए कान्फ्रेंस, सेमिनार, प्रदर्शनियाँ, स्वच्छता अभियान, मॉर्निंग टी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह अवसर सामुदायिक स्तर पर स्वयंसेवकों की बढ़ती संलिप्तता और भागीदारी को रेखांकित करता है। फरीदाबाद जिले मे यह कार्यक्रम जज्बा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर जज्बा फाउंडेशन के चेयरमैन हिमांशु भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की संगठन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन तिकोना पार्क स्थति सरकारी बालक छात्रावास मे किया गया, जहा रहने वाले बच्चों व युवाओ के साथ मिलकर सर्वप्रथम छात्रवास के प्रांगण मे पोधारोपण किया गया। इस के बाद युवाओ को समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारियों की जानकारी साझा कर उनका निर्वहन करने का अनुरोध किया गया ताकि इन महत्वपूर्ण दिवसों का अर्थ साक्षात हो सके। कार्येक्रम को सफल बनाने मे छात्रावास चीफ वार्डोन एम.आर. कोशल, राहुल वर्मा, सुनील, मँजेश, केशव बैसाला, हिमांशु भट्ट, आदित्य झा, रमन, गौरव ठाकुर आदि का योगदान रहा।