Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 नवम्बर। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को राज्य पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी राज्य सरकारी विभाग या राज्य सरकार के उपक्रम में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी के लिए प्रथम पुरस्कार जिसकी राशि 25 हजार रुपए, शील्ड एवं मान- पत्र व द्वितीय पुरुस्कार जिसकी राशि 15 हजार रुपए, शील्ड व मान- पत्र का पुरस्कार रखा गया है। उपायुक्त ने बताया कि स्वयं रोजगार करने वाले दिव्याग व्यक्ति के लिये भी एक पुरस्कार रखा गया है। जिसकी राशि 25 हजार रुपये, शील्ड व मान-पत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता एजेंसी, सरकारी अधिकारी/ निजी क्षेत्र के अधिकारी राज्य के सरकारी विभाग या राज्य सरकार के उपक्रम में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता हेतु प्रथम एक पुरस्कार के लिये 50 हजार रुपए, शील्ड एवं मान- पत्र दिया जाना है। सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग व्यक्ति के एक पुरस्कार हेतु 25 हजार रुपए, शील्ड एवं मान- पत्र दिया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ संस्था के एक पुरस्कार हेतु 50 हजार, शील्ड मान-पत्र दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए बाधामुक्त वातावरण निर्मित करने वाली राज्य सरकार के उपक्रम या सरकारी विभाग/ गैर सरकारी संस्था, औद्योगिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि के लिए 50 हजार रुपए, शील्ड एवं मान पत्र दिया जाना है। सर्वश्रेष्ठ सर्जनशीलता दिव्यांग व्यक्ति, सर्वश्रेष्ठ सर्जनशील दिव्यांग व्यक्ति /पुरुष एवं दिव्यांग महिला के लिए एक पुरस्कार पुरुष वर्ग व एक पुरस्कार महिला के लिए दिया जाएगा जिसमें 25 हजार रुपये की राशि वह मान पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्जनशील किशोर (18 वर्ष की आयु से कम) एक पुरुस्कार किशोर को दिया जाएगा जिसके लिये 15 हजार पदक एवं मान- पत्र, एक पुरुस्कार सर्वश्रेष्ठ सर्जनशील किशोरी ( 18 वर्ष की आयु से कम के लिए) राशी 15 हजार पदक एवं मान- पत्र दिया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला ने बताया कि इस संबंध में विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सोशलजस्टिस एचआरवाई. जीओवी.इन से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित फॉर्म मैं भर कर नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो व विधिवत सिफारिश सहित 23 नवंबर 2020 शाम 5 बजे तक संबंधित दस्तावेजों के साथ डीडीडीआईएसएबीआई एलआईटीवाई.एसजेई-एच्आर वाई@जीओवी.इन पर भिजवा सकते है। इस सम्बंध में सम्बंधित व्यक्ति/ संस्था / संस्थान सैक्टर 15 पुराना एडीसी ऑफिस प्रांगण में स्थित उनके जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में भी आकर संपर्क कर सकता है।