Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 सितम्बर। जिलाधीश यशपाल ने क्रिमिनल अधिनियम 1973 के सैक्शन 22(1) व 23(11) के तहत आगामी 13 सितम्बर को नीट (यूजी) परीक्षा के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
उन्होंने कहा कि तहसीलदार गौरव सिंह धनेरवाल को केन्द्रीय विद्यालय नम्बर एक एनएच-4 एनआईटी, नीट परीक्षा केन्द्र पर,बङखल के नायब तहसीलदार यशवतं सिंह को रेयान इन्टरनेशनल स्कूल सैक्टर-21बी में, बीड़ीपीओ फरीदाबाद कुमारी नवनीत कौर को आयसर स्कूल सैक्टर-46 में, नायब तहसीलदार तिगावं अजय कुमार को एमराल्ड कान्वेंट स्कूल सैक्टर-79 ग्रेटर फरीदाबाद में, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज सुरेश गिल को दिल्ली पब्लिक स्कूल सैक्टर-81मे और नायब तहसीलदार दयाल पूर दिनेश कुमार को माडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल सैक्टर-87 ग्रेटर फरीदाबाद में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार फरीदाबाद के तहसीलदार रणविजय सिंह को मानव रचना इन्टरनेशनल स्कूल सैक्टर-14 में नायब तहसीलदार जान मोहम्मद को दिल्ली पब्लिक स्कूल सैक्टर-19 व माडर्न विद्या निकेतन सैक्टर-17 में, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता राजीव शर्मा को डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर-14 में, नायब तहसीलदार बल्लभगढ़ कन्हैया लाल को कुन्दन ग्रीन वैली पैराडाइस में, तहसीलदार बल्लभगढ़ सुशील शर्मा को रतन कान्वेंट स्कूल हरफला रोङ बल्लभगढ़ पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।