Faridabad NCR
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों में शराब की चेकिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 08 फरवरी। जिलाधीश जितेंद्र यादव ने पड़ोसी प्रांत उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों में शराब न जाए उनकी चेकिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रांत के लगने वाले बार्डरों पर शराब ले जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर निरीक्षण करेंगे। यह आदेश एक्साइज एक्ट के तहत जिलाधीश द्वारा किए गए है। इसके अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी भी नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग में एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों का का सहयोग करेंगे।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार एईटीओ बारू सिंह, आईई सतबीर सिंह, एईटीओ प्रवीण पूज्यानी, ईआई रामफल जागलान, एईटीओ अमित दहिया, ईआई सूरजभान, ईआई महावीर कुमार, ईआई तरुण कुमार, ईआई अनिल श्योरान, ईआई आशुतोष को नियुक्त किया गया है। ये सभी अधिकारी एक्साइज एक्ट के अनुसार शराब के वाहनों की चेकिंग करना सुनिश्चित करेंगे। यह वाहनों की चेकिंग आगामी 28 फरवरी तक जारी रहेगी।