Connect with us

Faridabad NCR

थाना एनआईटी के पुलिसकर्मियों ने सफाईकर्मी, कुक तथा वाटर केरियर के कार्यों की सराहना करते हुए नकद इनाम देकर किया प्रोत्साहित

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :नेताओं, अधिकारियों या समाज में अपना दबदबा रखने वाले व्यक्तियों को तो अक्सर आपने फूलों की माला पहनकर सम्मानित होते हुए देखा होगा परंतु क्या कभी आपने सोचा है कि एक सफाईकर्मी या कुक को किसी ने फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया हो। फूलों की माला पहनाना तो दूर उनके कार्यों को मान्यता देना ही बहुत बड़ी बात होती है। परंतु फरीदाबाद पुलिस एक ऐसा विभाग है जो धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय जैसे भेदभाव से ऊपर उठकर इंसानियत की दृष्टि से हर व्यक्ति विशेष की मदद करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है।
हजारों उदाहरण मिल जाएंगे आपको कि किसी थानेदार का जोर शोर से स्वागत किया गया हो परंतु फरीदाबाद में एक पुलिस थाना ऐसा भी है जहां के प्रभारी इंस्पेक्टर जयवीर ने थाने में कार्य करने वाले सफाईकर्मी तथा खाना बनाने वाले कुक को फूलों की माला पहनाकर उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इंस्पेक्टर जयवीर ने थाने को साफ सुथरा रखने वाले सफाईकर्मी कल्लू को थाने के सभी पुलिसकर्मियों के सहयोग से इक्कठे किए गए ₹11000 का नकद इनाम देकर उसे सम्मानित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम पुलिसकर्मी समाज से अपराधियों का सफाया करते हैं ठीक उसी प्रकार कल्लू के कंधों पर थाना परिसर को साफ सुथरा रखने की जिम्मेवारी है और वह अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाहन बहुत ही बेहतरीन ढंग से करता है। इसी के परिणामस्वरूप ही थाना परिसर साफ सुथरा और हरा भरा रहता है। उसके कार्य के साथ-साथ उसका व्यवहार भी बहुत अच्छा है। सफाईकर्मी कल्लू का व्यवहार बहुत ही सहज है और वह सभी मुलाजिमों का आदर सत्कार करता है। हमने कभी भी उसे किसी के बारे में भला बुरा कहते हुए नहीं सुना।  इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए खाना बनाने वाले कुक बलबीर, रमेश तथा वाटर कैरियर रवि के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें 11 11 सो रुपए का नकद इनाम दिया तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com