Connect with us

Faridabad NCR

उद्यमियों की आशंका -लघु उद्योग भारती की अहम भूमिका : अरुण बजाज

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स पर भारत में प्लास्टिक पैकेजिंग वेस्ट के प्रबंधन के उद्देश्य से 2016 में बनाये गए नियमन 16 फरवरी 2022 आते आते प्लास्टिक पैकेजिंग उत्पाद बनाने वाले उद्यमियों को पॉल्युटर बताकर देश की प्लास्टिक वेस्ट के प्रबंधन के लिए एकमात्र जिम्मेदार बनाने तक पँहुच गए थे। प्लास्टिक पैकेजिंग फ़िल्म/उत्पाद बनाने वाले और प्लास्टिक रीसाइक्लिंग उद्यमियों पर तर्कहीन प्रतिबंध लगाकर देश के अधिकांश उद्यमियों को परेशानी में डाला जा रहा था । इसके अंतर्गत उत्तराखंड में इसी भ्रम के कारण राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैक्टरियां सील करनी आरम्भ कर दीं थी । लेकिन इस नियमन  के कारण उद्यमियों को हो रही परेशानी को समझते हुए लघु उद्योग भारती ने अप्रैल 2022 में अपने दिल्ली स्थित मुख्यालय, विश्वकर्मा भवन में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और उद्यमियों की एक परिचर्चा आयोजित की, और इस नियमन का समग्र तथ्यात्मक विश्लेषण करते हुए उपस्थित  अधिकारियों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स  की विषंगतियो के बारे में जानकारी दी है और  आवश्यक सुधार के लिए आग्रह किया है।
मिडिया को जानकारी देते हुए अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य श्री अरुण बजाज जी ने दावा किया है कि नियमों में संशोधन का आदेश जारी होने के बाद राज्य की 95 प्रतिशत औद्योगिक इकाइयों को राहत मिलेगी ,केंद्र सरकार के फैसले से प्लास्टिक पैकेजिंग से जुड़ी सभी सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयों को भी फायदा मिलेगा।
उन्होंने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा है की  दिसम्बर 2022 में लघु उद्योग भारती के संगठन मंत्री आदरणीय प्रकाश जी भाई साहब के नेतृत्व में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्दर यादव जी के समक्ष इस विषय को  प्रखरता के साथ उठाया गया था । मंत्री जी ने इस  विषय की गम्भीरता को समझते हुए  तत्काल लघु उद्योग भारती कार्यकर्ताओं की अधिकारियों के साथ मीटिंग तय कराई, और मात्र 15 दिन में देश के लाखों उद्यमियों को प्रारंभिक राहत मिलना सम्भव हुआ।
निरन्तर मीटिंगों के माध्यम से ई गवर्नेंस पोर्टल – सीपीसीबी के सरलीकरण को सुनिश्चित करने के बाद अब लघु उद्योग भारती के सुझावों के अनुरूप 16 अकटुबर 2023 के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार * *सूक्ष्म -लघु उद्यमियों को ईपीआर  बाध्यता से मुक्त कर दिया गया है।
उद्यमियों की पीड़ा को समझकर भारत के लाखों छोटे उद्यमियों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी और पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों को ह्रदय से धन्यवाद !
श्री अरुण बजाज जी ने ख़ुशी का इजहार करते हुए कहा है की प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स  की विषंगतियों को ठीक कराने के हमारे लगभग 18 माह के संघर्ष में सबसे अच्छी बात ये रही है कि श्रद्धेय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार समस्याओं के समाधान और व्यापक जनहित में अपने नियमन में आवश्यक सुधार के लिए सदैव तत्पर दिखी। हमें ये स्पष्ट हो गया कि यदि हम तथ्यात्मक रूप से अपना पक्ष रखें, तो प्रत्येक समस्या का समाधान सम्भव है। केंद्र सरकार की निति और करनी का असर ही है की लघु उद्योगों पर आए इस संकट से उबरने में  हम कामयाब हो सके है।  प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने और भारत के उद्योग जगत को उद्योग अनुरूप वातावरण उपलब्ध कराकर उद्यमी का सम्मान सुनिश्चित करने के लघु उद्योग भारती के लक्ष्य की पूर्ति हेतु सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाले उद्यमी साथियों का लघु उद्योग भारती परिवार का कुनबा बढ़ना ही इसकी मजबूती है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com