Connect with us

Faridabad NCR

अर्जुन अवॉर्डी, फरीदाबाद पुलिस की इंस्पेक्टर नेहा राठी ने कनाडा मे आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स मे गोल्ड मेडल जीतकर भारत देश और हरियाणा पुलिस का नाम रोशन किया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 11 अगस्त, पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस की इंस्पेक्टर नेहा राठी ने कनाडा के शहर विनीपैक में 28 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर भारत देश के साथ साथ फरीदाबाद पुलिस का नाम भी रोशन किया है। पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा, डीसीपी सेन्ट्रल पूजा वशिष्ठ ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में प्रशंसा पत्र व श्रीमद भगवतगीता भेंट कर उन्हे सम्मानित किया है। पुलिस आयुक्त ने उनकी खेल प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार हरियाणा पुलिस का का नाम रोशन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, हरियाणा की छोरी नेहा राठी छोरो से कम नहीं। नेहा राठी का जन्म रोहतक के गांव भापरोदा में हुआ, यह गांव अब झज्जर जिले में है। नेहा राठी के पिता अर्जुन अवॉर्डी पहलवान जगरुप सिंह है जो हरियाणा पुलिस में आईपीएस अधिकारी के रुप में रिटायर्ड हुए है। नेहा के पिता ही उनके गुरु हैं जिन्होंने उन्हे दाव पेच सिखाए और उनकी देखरेख में नेहा राठी ने अपने खेल को आगे बढ़ाया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह भी एक रिकार्ड की बात है कि एक ही घर से पिता व पुत्री दोनो को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हो। नेहा राठी ने स्पोर्ट्स कोटे से वर्ष 2008 में बतौर सब-इंस्पेक्टर पुलिस विभाग ज्वाइन किया था। उन्होनें अब तक पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहकर सेवाएं दी हैं। नेहा राठी ने कॉमनवेल्थ व एशियन गेम्स सहित अन्य कई प्रतियोगिताओं में करीब 40 बार हिस्सा लिया है जिनमें उन्होने कई गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते हैं। बेहतरीन खेल प्रदर्शन को देखते हुए नेहा राठी को भारत सरकार द्वारा उन्हें वर्ष 2013 में अर्जुन अवॉर्ड पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया था। सेक्टर 31 टाउन पार्क के नजदीक जगरुप सिंह इंटरनेशनल अकादमी है इनडोर हॉल में दाव पेच सीखकर कई बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले चूके हैं।

खेलों में हिस्सा लेने के साथ साथ वह महिला थाना बल्लबगढ़ में और महिला थाना सेंट्रल की थाना प्रबंधक रह चुकी है थाना प्रभारी के रुप में न्याय संगत कार्य किया है। हाल ही मे इंडिया पुलिस गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। नेहा राठी ने वर्ष 1998 गेम्स में पहला नेशनल मैडल प्राप्त किया जो प्रतियोगिता नासिक में आयोजित की गई थी जिसमें उन्होंने गोल्ड मैडल हासिल किया था इसके पश्चात उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती रही। वर्ष 2005 में इन्हें हरियाणा के खेलों में सबसे बड़े अवॉर्ड भीम अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इन्हें भारत कुमारी और हरियाणा केसरी से भी नवाजा जा चुका है। पढ़ाई में वह डबल एम.ए. बी.पी.एड तथा एम.पी.एड कर चुकी हैं एनआईएस की कोचिंग ले चुकी हैं। जुलाई में कनाडा में खेले गये वर्ल्ड पुलिस गेम्स में सभी देशों के पहलवानों ने भाग लिया था जिसमे नेहा राठी का फाइनल मुकाबला फिलीपींस की खिलाड़ी के साथ हुआ जिसमें नेहा राठी ने फाइनल में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया और विश्व पुलिस गेम्स में भारत का नाम रोशन किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com