Connect with us

Faridabad NCR

पकड़ा गया, जैन किरयाना स्टोर में फायरिंग व स्नैचिंग की वारदात में शामिल आरोपी अकिंत उर्फ डीसी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 जुलाई, सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ में 9 जुलाई को जैन किरयाना स्टोर पर की गई फायरिंग और स्नैचिंग की वारदात के आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम स. उप.नि. नवीन कुमार सिपाही अंकित नीरज ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अंकित पुत्र मनोज है आरोपी अंकित उर्फ डीसी गुरुग्राम के गांव खरकड़ी मे बब्बू की दुकान के पास रहता है।

प्रेस वार्ता में एसीपी क्राइम श्री अमन यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी अंकित(19) को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचन से 21 जुलाई को गुरुग्राम के मानेसर के सेक्टर-8 आईएमटी से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अंकित ने वर्ष 2021 में गुरुग्राम के सेक्टर-10 एरिया में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी जुवेनाईल जेल में फरीदाबाद में बंद रहा था। जहाँ पर आरोपी अंकित की मुलाकात आरोपी अरुण(20) से हुई थी। आरोपी अरुण जमानत पर आया था। आरोपी अरुण को पैसे की जरुरत होने पर आरोपी अंकित के पास उसके गांव खरकडी गया था। वहां पर आरोपी ने तीसरे आरोपी विरेन्द्र उर्फ भोपा उर्फ जाहिद खान के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना आरोपी अंकित के गांव खरकड़ी में बनाई थी। आरोपियो के पास उस समय तीन देशी पिस्तौल थी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए बस द्वारा गुरुग्राम से बल्लभगढ़ आए। आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले भीकम कॉलोनी बल्लबगढ़ से 9 जुलाई की शाम को मोटरसाइकिल छिन्ने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मामला थाना शहर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया। छिनी हुई मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनो आरोपियो ने नकाबपोश का रुप बनाकर हथियार के बल पर जैन किरयाना स्टोर में घुसकर डरा-धमकाकर लूट की कोशिश की तथा शिकायतकर्ता द्वारा शोर मचाने पर आरोपी दूकान से निकलकर भागने लगे तो बाहर गली में अन्य दुकानदार शमशुद्दीन ने एक आरोपी को पकड़कर रोकने की कोशिश की तो उसने शमशुद्दीन के ऊपर सीधा फायर कर दिया। जिसमे गोली शमशुद्दीन के कंधे से छूकर निकल गई। पुलिस द्वारा मौका पर एक खाली खोल तथा देशी पिस्तोल की स्लाइड और आयरन रोड स्प्रिंग बरामद की गई थी। आरोपी अरुण जैन किरयाना स्टोर के बारे में पहले से जानता था। इस वारदात के संबंध में दुकानदार अशोक की पत्नी की शिकायत पर थाना आदर्श नगर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी अंकित पर पहले गुरुग्राम का एक हत्या का मामला तथा अब फरीदाबाद में स्नैचिंग के दो मामले दर्ज है। आरोपी अरुण उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल का रहने वाला है। आरोपी अरुण पर वर्ष 2021 में लूट, डकैती, स्नैचिंग, हत्या, हत्या के प्रयाश तथा अवैध हथियार के हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद में 8 मामले दर्ज है। साथ ही आरोपी वर्ष 2022 के मामले में वांछित है जिसमें पंजाब, राजस्थान व हरियाणा में लूट, डकैती, स्नैचिंग, हत्या, हत्या के प्रयाश तथा अवैध हथियार जैसी संगीन धाराओं में 8 मामले दर्ज है। तीसरे आरोपी विरेन्द्र उर्फ भोपा उर्फ जाहिद खान उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी ने हिसार में एक पैट्रोल लूट के मामले में जेल में बंद था जिसमें आरोपी की मुलाकात आरोपी अरुण से हुई थी। आरोपी जाहिद पर लूट, डकैती, व अवैध हथियार के 5 पहले मामले दर्ज है। आरोपी अरुण को हिसार सीआईए टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अकित के संबंध में हरियाणा की सभी पुलिस को पंजाब औऱ राजस्थान की पुलिस को सूचित कर दिया गया है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। अन्य आरोपी की क्राइम ब्रांच टीम तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रेस वार्ता के बाद आरोपी को अदालत में पेश 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया पुलिस रिमांड के दौरान जनता से पूछताछ की जाएगी और अन्य आरोपियों का पता ठिकाना के बारे में पूछताछ की जाएगी

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com