Faridabad NCR
महात्वाकांक्षा टीम द्वारा कला प्रतियोगिता आयोजित
उनकी महान कलाकृति के लिए 50 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विजेताओं और अन्य प्रतिभागियों को उपहार दिए गए। फरीदाबाद के सम्मानित लोग श्री मनोज नासवा (पार्षद एनआईटी) विकास कालिया (वरिष्ठ पत्रकार) श्री सुधीर दुआ (प्रेरक वक्ता) श्री अशोक सैनी (सेवनिवृत. जिला खेल अधिकारी) आदि ने अतिथि के रूप में शिरकत करी। इस घटना ने कोविड-19 की इस कठिन परिस्थिति में सभी में उत्सव की ऊर्जा भर दी।