Faridabad NCR
पर्यटकों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना कलाकार मनोज, अलग अलग वेशभूषा धारण कर लोगों का कर रहे मनोरंजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 फरवरी। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में इस बार दर्शकों के लिए अलग-अलग सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां दिनभर पर्यटक सेल्फी लेते नजर आते हैं। इनके अलावा बाहर से आने वाले पर्यटकों के बीच राजस्थान के गांव भाबरु निवासी मनोज कुमार भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अकेला मनोज ही नहीं, बल्कि उनके भाई भी मेले में किसी न किसी प्वाइंट पर लोगों के बीच घिरे हुए दिखाई देते हैं। मनोज कुमार अपने आप में मेला में बाहर से आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए रावण, जिंद, डाकू व शिवजी आदि का रूप रख कर मेले में दिखाई देते हैं। जहां पर भी मनोज लोगों को अलग-अलग रूपों में दिखते हैं, पर्यटकों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग जाती है।
मनोज ने बताया कि उनका एक मात्र उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना है। मेले की छोटी चौपाल के एक प्वाइंट पर शुक्रवार को महिलाओं, बच्चों और युवकों में कलाकार मनोज के साथ फोटो कराने की होड़ लगी रही, वहीं मनोज का भाई सागर भी हनुमान जी का वेश धारण कर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। मेला में रेवाड़ी निवासी मनोहर लाल ने बताया कि अबकी बार मेला में सूरजकुंड मेला लोगो सहित कई जगह सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं, जो मेला को चार चांद लगा रहे हैं। दिल्ली प्रीत विहार निवासी ममता, रूपेश, कांता, सरला आदि ने बताया कि इस तरह के कलाकार ही मेला की शोभा बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि सूरजकुंड मेला इन्ही कारणों से देश ही नहीं विदेशों में अपनी अनूठी पहचान कायम कर रहा है।