Faridabad NCR
सूरजकुंड मेला में देश-विदेश से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का मोहा मन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 फरवरी। 36 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की मुख्य चौपाल पर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर देश-विदेश से आए कलाकारों ने अपने-अपने देशों की गीत व संगीत नृत्य कला की भव्यता को प्रदर्शित कर चौपाल पर बैठे सभी पर्यटकों को अपनी कला से आर्कषित किया। किर्गीस्तान देश के कलाकारों ने कोगोश डांस जाईलोजो नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी। पंजाब राज्य से आए कलाकारों ने भांगडा की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। उन्होंने भंगडा के जरिए पंजाब को गुरूओं की धरा बताया और महान देशभक्त शहिदे आजम भगत ङ्क्षसह, स्मृद्ध किसानों की भव्यता को भांगडा के द्वारा प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में नांगालैंड के कलाकारों ने वार डांस की प्रस्तृति दी।
उज्जबेकिस्तान के कलाकारों ने गोहिला वाद्य यंत्र पर लासिकी डांस आलागिल बोई बोई की सुंदर मनमोहक प्रस्तुति से पर्यटकों का मन मोह लिया। नॉर्थ इस्ट राज्यों में शुमार त्रिपुरा के कलाकारों ने ओजागिरी डांस कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। रूस से आए कलाकारों ने प्रेम रंग में रंगकर उरस्का डांस की सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आसाम राज्य सेे आए कलाकारों ने वैस्टोरंग कलात्मक प्रतिभा में मां कामाख्या देवी की उपासना की पीहू रंग द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मुख्य चौैपाल पर देश-विदेश से आए कलाकारों केे टीम लीडर व सभी अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।