Faridabad NCR
सीएम के आदेशानुसार समाधान शिविर की शिकायतों का समय से करें समाधान : सीटीएम

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 11 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अब समाधान शिविर सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को आयोजित किए जाएंगे, जबकि शुक्रवार को इन शिविरों में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जाएगी। यह जानकारी सीटीएम अंकित कुमार ने दी। उन्होंने उपायुक्त विक्रम सिंह के नेतृत्व में समाधान शिविर में लंबित मामलों को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया।
सीटीएम अंकित कुमार ने बताया कि समाधान शिविरों के ज़रिए सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। जन समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। इन शिविरों का मकसद प्रशासन और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि समस्याओं का निराकरण समयबद्ध तरीके से किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में दर्ज कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए और जितना संभव हो, शिकायत का निपटारा उसी समय किया जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो विभाग समय पर शिकायतों का समाधान नहीं करेंगे, उनकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों या प्रतिनिधियों की होगी। बैठक के दौरान सभी विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि वे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों की स्थिति का विवरण साझा करें।
इस समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे।