Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 फरवरी। कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार श्रीमती लता रानी गुर्जर ने भाजपा की स्मार्ट सिटी पर व्यंग कसते हुए कहा कि भाजपाईयों ने कागजों में स्मार्ट सिटी का तमगा देकर केवल जनता को गुमराह किया है, जबकि असल सच्चाई यह है कि आज समूचा फरीदाबाद अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। जगह-जगह कूढ़े के ढ़ेर, बदहाल सफाई व्यवस्था, टूटी सडकें स्मार्ट सिटी की सच्चाई बयां कर रही है। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि अगर जनता के आर्शीवाद से वह मेयर बनी तो फरीदाबाद को क्लीन और ग्रीन बनाया जाएगा। अच्छे पार्क, साफ-सफाई, सडकों का निर्माण, स्ट्रीट लाईट, पानी निकासी की व्यवस्था के साथ-साथ फरीदाबाद का समुचित विकास और भाईचारा ही मेरी पहली प्राथमिक्ता होगी। कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार लता रानी गुर्जर शुक्रवार को अपने चुनावी अभियान के तहत चलाए गए जनसम्पर्क अभियान में फतेहपुर चंदीला, मुजेडी, नींमका, भूपगढ़, नवा गांव, टीटू कॉलोनी व तिलपत आदि एक दर्जन स्थानों पर आयोजित नुक्कड सभाओं को संबोधित कर रहीं थीं। इस अवह पर जगह-जगह लोगों द्वारा उनका फूलों के बुक्के देकर जोरदार स्वागत करते हुए अपने समर्थन का ऐलान किया।
कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार लता रानी गुर्जर ने कहा कि देश-प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो हमने विकास पर फोकस रखा वहीं युवाओं को रोजगार दिया और गरीबी को ध्यान में रखकर हर वर्ग के लोगों के हितार्थ कार्य किए। फरीदाबाद के लोगों के लिए रेनिवेल योजना लाकर जहां मीठे पानी की व्यवस्था की वहीं बदरपुर पुल, सिक्स लेन हाईवे, बल्लभगढ तक मैट्रो, यूनिवर्षिटी, अद्योगों का बढावा, सहित यहां जितनी भी विकास परियोजनाएं दिखती हैं वह सब कांग्रेस की दैन है जबकि भाजपा ने केवल नफरत और भाई को भाई से लडाकर फूट डालो और राज करो की नीति पर कार्य केवल जुम्ले फेंके हैं। यही कारण है कि आज किसान, व्यापारी, कर्मचारी, महिला, युवा, कमेरे व कामगार तथा हर वर्ग त्राही-त्राही कर रहा है। इसलिए एकजुट हो इन अहंकारी भाजपाईयों को अपनी वोट की ताकत दिखानी होगी। कांग्रेस प्रत्याशी लता रानी गुर्जर ने लोगों के समक्ष वादा किया कि कांग्रेस के हाथ के पंजे पर दिया गया एक-एक वोट आपके फरीदाबाद की ख़ुशहाली व 36 बिरादरी व हर वर्ग के भाईचारे में सहायक होगा वहीं भ्रष्टाचार का अड्डा बने नगर निगम को भ्रष्टाचारमुक्त किया जाएगा। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की।
इस अवसर पर उनके साथ युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं पलवल जिला के सह-प्रभारी सुमित गौड, नगर निगम की हरियाणा साउथ जोन कोऑर्डीनेशन कमेटी के सदस्य फिरे सिंह पोसवाल, जोगिंदर पहलवान, भूरा, रविंदर, एस एस नगर आदि अनेकों वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मुख्यरूप से मौजूद थे।