Faridabad NCR
घटना की जानकारी मिलते ही बिना किसी सुचना के पीड़ित परिवार से मिला हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग : विजेन्द्र बडगुर्जर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 अक्टूबर। हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विजेन्द्र बडगुर्जर ने आज शुक्रवार को शाहजहांपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
इस दाैरान उन्हाेंने शाहजहां पुर में हुए हत्याकांड में पीड़ित परिवार के साथ हुई घटना की पूरी जानकारी ली और पीड़ित परिवार काे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहाकि इस केस में लापरवाही होने की कोई गुंजाइश नहीं है और मुकदमे की सुनवाई जल्द से जल्द कराकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
उन्होंने पीड़ित परिवार की मांगो को सुन कर प्रशासन को आदेश दिए कि पीड़ित परिवार को क़ानूनी प्रक्रिया के हिसाब से जल्द शस्त्र लाइसेंस प्रदान किया जाए और पीड़ित परिवार की रक्षा के लिए और अधिक सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहाकि पीड़ित परिवार को समाज की मुख्य धारा में वापस लाने की पूरी कोशिश की जाएगी और परिवार के लिए जो न्यायिक मदद होगी वो आयोग द्वारा की जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहाकि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत बिना किसी सुचना के पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य में पहली बार हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग का गठन करके मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ने एक अभूतपूर्व एतिहासिक जन कल्याणकारी कार्य किया है। इससे निःसंदेह समाज में रह रहे अनुसूचित जाति के युवक एवं युवतियों तथा महिला एवं पुरूषों के कल्याणा एवं उत्थान के साथ-साथ उन्हें तत्परता से न्याय दिलवाने का कार्य होगा। उन्होंने बताया की अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एक्ट के अधीन अनुसूचित जाति के लोगों पर गैर अनुसूचित जाति के अत्याचारों से पीड़ित व्यक्तियों को 85000 से लेकर 8 लाख 25 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के अत्याचारों जैसे अनाधिकृत कब्ज़ा, मर्डर, बलात्कार इत्यादि से कोई पीड़ित हो तो नियमों अनुसार एफआईआर दर्ज होगी इसके उपरांत एक्ट के अंतर्गत जो केस दर्ज हुए हैं उसके अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग की मेंबर श्रीमती मीणा नरवाल, रवि तारावाली, रत्न लाल बामनिया, नरेश नंबरदार सहित अन्य कई अधिकारीगण मोजोद थे।