Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 अप्रैल लोकडाउन में घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके डेटा इकट्ठा कर रही आशा वर्कर्स का रविवार को मानव सेवा समिति महिला सेल की ओर से सम्मान पट्टिका पहनाकर और तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन महिला सेल उषा किरण शर्मा, राज राठी, रमा सरना, रेनू चतरथ, दिव्या चंदा, सुष्मिता व संदीप राठी ने आशा वर्कर्स के साहसिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी लोगों से कहा कि वे इनके द्वारा किए जा रहे सर्वे कार्य में सभी इनको सहयोग और सम्मान प्रदान करें। आशा वर्कर्स यूनियन की जिला सचिव सुधा पाल ने मानव सेवा समिति द्वारा पिछले 1 महीने से लगातार जरूरतमंद भाई बहनों को दिए जा रहे भोजन व राशन के पैकेट देने के नेक कार्य की प्रशंसा करते हुए समिति की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर आशा वर्कर्स के लिए 150 मास्क, और जरूरतमंदों को देने के लिए 10 राशन के पैकेट व 150 भोजन के पैकेट प्रदान किए गए।