Hindutan ab tak special
आश्मीन मुंजाल द्वारा शुक्राना कॉन्क्लेवः मनुष्य को बाहर और भीतर से खूबसूरत बनाने का महत्व
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जानी मानी सेलेब्रिटी मेकअप एवं ब्यूटी एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल जो अब ओंटोलोजिस्ट और रिलेशनशिप एक्सपर्ट के रूप में अपने सेवाएं प्रदान कर नही है, तथा शुक्राना फाउन्डेशन की संस्थापक भी हैं, ने शुक्राना फाउन्डेशन के माध्यम से लोगों को अपनी बाहरी खूबसूरती के साथ-साथ भीतरी खूबसूरती को निखारने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयेजन पीएचडी चैम्बर्स, हॉज खास, नई दिल्ली में हुआ, जहां वैलनॅस एवं बॉलीवुड से जूरी और प्रख्यात दिग्गज मौजूद थे। जिन्होंने बाहरी एवं भीतरी खूबसूरती के महत्व पर चर्चा की।
आश्मीन के साथ, कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले अन्य दिग्गजों में – अमन वर्मा, बॉलीवुड अभिनेता, रितु शिवपुरी, बॉलीवुड अभिनेत्री, अरविंद मुंजाल, सह-संस्थापक, शुक्राना ग्रेटीट्यूड फाउन्डेशन, एनी मुंजाल, निदेशक, स्टार मेकअप एंड हेयर एकेडमी, वेंडी मेहरा, डायरेक्टर, स्टडी बाय जनक, रमन एल लाम्बा, बिज़नेस एवं लाईफ कोच, विवेक बहल, रिलेशनशिप एवं फैमिली कोच, रीटा गंगवानी, पर्सनेलिटी कोच, वरूण कटयाल, न्यूट्रिशनिस्ट एवं वैलनैस एक्सपट्र, प्रीति घई, फैशन डिज़ाइनर, अराध्या माहेश्वरी, डायरेक्टर सतरंग क्रिएशन्स, किरणदीप रावत, पंजाबी अभिनेता आदि शामिल थे।
सम्मेलन के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई जैसे भीतरी खूबसूरती क्या है? यह आज के दौर में क्यों ज़रूरी है? आप दर्शकों को भीतर से खूबसूरत बनने के लिए क्या सुझाव देंगे? आपके अनुसार आपकी भीतरी खूबसूरती को निखारने के लिए शुक्राना कितना महत्वपूर्ण है? आप