Hindutan ab tak special
आशुतोष राणा और राजकुमार राव ने राष्ट्रीय राजधानी में किया फिल्म ‘भीड़’ का प्रमोशन
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हाल ही में अभिनेता आशुतोष राणा और राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म ‘भीड़’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे। यह फिल्म भारत में 2020 में आई कोविड महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के दौरान अनुभव सिन्हा द्वारा लिखित और निर्देशित और निर्मित है। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया है।
नई दिल्ली के इंपीरियल होटल में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए आशुतोष राणा ने फिल्म को बिना रंगों के रिलीज करने के बारे में बताया कि ‘कोरोना के दौरान मानवता को बहुत नुकसान हुआ। यह हम सभी के लिए एक त्रासदी थी और यह कभी रंगीन नहीं हो सकती। ‘भीड़’ में हम उस दर्द और दुखद अनुभवों को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जिसका लोगों ने सामना किया इसलिए हमने इसे ब्लैक एंड व्हाइट रखा।’
राजकुमार राव ने कहा, ‘सभी प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए फिल्म को लॉकडाउन के दौरान शूट किया गया है। रियलटाइम में शूटिंग करने से हमें बहुत ताकत मिली, क्योंकि हमने देखा कि कोविड के कारण सैकड़ों प्रवासी अपने गृहनगर वापस जा रहे हैं।’