Faridabad NCR
अमृता अस्पताल फ़रीदाबाद में स्कूली बच्चों ने डॉक्टर्स को फूल और कार्ड देकर मनाया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डे पर डाक्टर्स का आभार प्रकट करने MVN और APJ स्कूल के छात्र अमृता हॉस्पिटल पहुँचे और डाक्टर्स के साथ डाक्टर डे सेलिब्रेट किया।
अमृता हॉस्पिटल में सुबह 10.30 बजे डॉक्टर्स डे का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे MVN स्कूल (नर्सरी और केजी) से 160 बच्चे और सहित 8 स्टाफ के लोग और APJ स्कूल के छात्र पहुँचे।
नन्हे मुन्ने बच्चो ने डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दी और धन्यवाद स्वरुप कार्ड्स और फूल दिए। बच्चो के प्यार से डाक्टर्स अभिभूत नजर आये उन्होंने बच्चो का धन्यवाद करते हुए उन्हें कुकीज़ और जूस आदि खाने -पीने को दिया, जिससे बच्चे काफ़ी ख़ुश नजर आये। इस तरह के आयोजन से स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वालो और समाज के बीच विश्वास के गहन संबंधों को मजबूती मिलती है।
इस दौरान डॉ. आशुतोष, डॉ. सचिन मित्तल, डॉ. संजय पांडे, डॉ. संजय रैना, डॉ. इला झा,डॉ. सफलता, डॉ. मीनाक्षी धर, डॉ. स्वाति, डॉ. जया, डॉ. श्वेता महेंदीरत्ता, डॉ. साहिल गबा, डॉ. शिल्पा खुल्लर, डॉ. श्वेता राजदान, डॉ. नम्रता सेठ,डॉ. चित्रलेखा दे, डॉ. निवेदिता, डॉ. भास्कर, डॉ. देबज्योति, डॉ. ऋतेश गोयल, डॉ. उर्मिला, डॉ. आनंद, डॉ. मानवाडॉ. समीर भटे, डॉ. मौशमी, डॉ. अपर्णा महाजन सहित हॉस्पिटल के अन्य लोग भी उपस्थित रहें।