Faridabad NCR
वर्तमान समय में एलआईसी ही आम नागरिक के जीवन को सुरक्षित और सफल बनाने में सक्षम: दासपा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 18 अगस्त। वर्तमान समय में एलआईसी ही आम नागरिक के जीवन को सुरक्षित और सफल बनाने में सक्षम है। एलआईसी सदैव आपके साथ है जरूरत है तो आपके एलआईसी से जुड़कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाने की।
यह उद्गार गत रात्रि एनआईटी स्थित होटल सेरेमनी में आयोजित एक समारोह में दिल्ली मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री सी.एस. दासपा ने व्यक्त किये।
श्री दासपा ने समारोह में उपस्थित लगभग दो सौ अभिकर्ताओं को एलआईसी से मिलने वाले लाभों एवं पॉलिसी करने के तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने समारोह के आयोजक शाखा 11 यू के वरिष्ठ विकास अधिकारी श्री सुनील देव खन्ना का तहेदिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि श्री खन्ना जैसे विकास अधिकारी ही एलआईसी को अग्रिम पंक्ति में रखने में सक्षम हैं। उल्लेखनीय है श्री सुनील देव खन्ना की टीम एलआईसी में हरियाणा प्रदेश में पहले नंबर पर है।
इससे पूर्व, समारोह में पहुंचने पर श्री दासपा का लगभग सभी एजेंटों ने फूल बरसाकर एवं मालाएं पहनाकर अभूतपूर्व स्वागत किया। स्वागत सत्कार से गदगद श्री दासपा ने कहा कि वे सभी अभिकर्ताओं के लाभों का विशेष ध्यान रखेंगे। समारोह में शाखा 11 यू के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री आलोक शुक्ला ने भी अपने संबोधन में श्री सुनील देव खन्ना की पीठ थपथपाई और अभिकर्ताओं की हौसला अफजाई की। शाखा प्रबंधक श्री पवन कुमार ने भी अभिकर्ताओं को संबोधित किया।
दिल्ली मंडल के प्रोडक्ट मैनेजर श्री राकेश कुमार ने अभिकर्ताओं को नई एवं लाभकारी पालिसी अमृतकाल, जीवन उत्सव, निवेश प्लस एवं इंडेक्स प्लस के बारे में विस्तार से समझाया। सम्मानित होने वाले अभिकर्ताओं में मुख्यतः सर्वश्री सरदार राजेंद्र सिंह, प्रदीप अग्रवाल, प्रशांत, आर.पी. कौशिक, रोहित शर्मा, अरविन्द नागर, बृजेश कुमार एवं बलसला सहित 77 लोगों को सम्मानित किया गया।