Faridabad NCR
मीडिया फेस्टिवल के आरजे हंट में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की यशिता नागपाल रही द्वितीय
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 फ़रवरी। जे. सी. बोस विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा आर्य पीजी कॉलेज पानीपत में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तरीय मीडिया फेस्टिवल में प्रतिभागिता की गई।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के मीडिया फेस्टिवल प्रेरणा का आयोजन आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के द्वारा किया गया जिसमें देश भर से 20 से अधिक टीमों ने प्रतिभागिता की। मीडिया विभाग के सात छात्रों ने कुल आठ प्रतियोगिताएं न्यूज़ रीडिंग, लेआउट डिजाइन, कैप्शन राइटिंग, पीस टू कैमरा, शॉर्ट मूवी, रेडियो जॉकी, ऐड मेड शो तथा फोटोग्राफी में हिस्सा लिया। जिसमे रेडियो जॉकी में बीए जेएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा यशिता नागपाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जे. सी.बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का मीडिया विभाग समय समय पर इस प्रकार के मीडिया फेस्टिवल्स में अपने छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करता है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसके तोमर ने छात्रों को बधाई देते कहा कि इस तरह के मीडिया फेस्टिवल्स छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं तथा उनके आत्मविश्वास व रचनात्मकता में वृद्धि करते हैं। डीन, फैकल्टी ऑफ लिब्रल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज़ प्रोफेसर अतुल मिश्रा ने भी छात्रों की उपलब्धि एवं प्रतिभागिता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मीडिया फेस्टिवल में बीए जेएमसी द्वितीय वर्ष के छात्र अवधेश, साक्षी शरन, आस्था तिवारी, यशिता नागपाल, कुसुम, तरुण, अंशिका ने हिस्सा लिया।