Faridabad NCR
दुनिया को सुशासन की राह दिखाने वाले नेता थे अटल बिहारी वाजपेयी : राजेश नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गांव भतौला में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राजेश नागर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी दुनिया को सुशासन की राह दिखाने वाले नेता थे।
उन्होंने यहां अटलजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद यहां मौजूद सैकड़ों लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का लाइव प्रसारण सुना। विधायक राजेश नागर ने कहा कि अटलजी को दुनिया में भरपूर सम्मान प्राप्त है। उन्होंने पहली गैर कांग्रेसी सरकार का कार्यकाल पूरा किया और लोगों को बताया कि किस प्रकार सरकारें जनहितैषी कार्य कर सकती हैं। अटलजी ने राजनीति में सुचिता को बड़ा महत्व दिया। उन्होंने एक सांसद को अपने साथ मिलाने के बजाय सरकार का गिर जाना उचित समझा।
सरकार ने अपने प्रिय नेता सर्वोच्च नागरिक सम्मानों भारत रत्न और पद्म विभूषण से नवाजा। नागर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने किसान, जवान और विज्ञान का समीकरण प्रस्तुत कर देश को बुलंदियों की ओर बढ़ाया। उन्होंने जवानों की शहादत का सम्मान और ऊंचा किया वहीं किसान कार्ड बनाकर अन्नदाता को उसका हक दिलवाया। उन्होंने दुनिया के दबावों की परवाह न कर पोकरण में परमाणु परीक्षण किया और सबसे आगे राष्ट्र का सम्मान रखा।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपने भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि प्रदान की। वहीं सर्दी से बचाने के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए। इस अवसर पर सुरेंद्र बिधूड़ी, अमित भारद्वाज, नरेश नंबरदार, अजब चंदीला, करतार चंदीला, चतर चंदीला, जेपी चंदीला, बेगराज चंदीला, अमरजीत बिधूड़ी, सुंदर बिधूड़ी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।