Faridabad NCR
ऑटमैटिक सैनिटायज़ मशीन एवं एक वॉशिंग स्टेशन प्रदान किया गया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :19 अगस्त। रोटरी क्लब ओफ़ फ़रीदाबाद एन. आइ. टी. द्वारा सेक्टर ११ पुलिस चोकी में एक ऑटमैटिक सैनिटायज़ मशीन एवं एक वॉशिंग स्टेशन प्रदान किया गया। इस मौक़े पर रोटरी असिस्टेंट गवर्नर धीरेंद्र श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। क्लब प्रधान नीरज गुप्ता ने बताया की इस कोविड समय में रोटरी द्वारा लगातार इस तरह के प्रोजेक्ट किए जा रहे हें। फ़रीदाबाद की कई पुलिस चोकियों में ये किया जा चुका हे। चोकी इंचार्ज प्रदीप मोर ने उपस्थित आर॰डब्लू . ए॰ सेक्टर ११ के वाइस प्रेसिडेंट एम. एल. आहूजा रोटरी प्रधान नीरज गुप्ता, सेक्रेटरी सुनील खंडूजा, पी. पी. पसरीचा, विपिन चंदा, चक्रवती जी, सतीश अदलखा, संजय अरोरा एवं धीरेंद्र श्रीवास्तव का धन्यवाद किया और कहा की समाज हित में जो कार्य करते हें उनका दिल से धन्यवाद होना चाहिए।