Faridabad NCR
डीएवी प्रबंधन संस्थान, फरीदाबाद ने जीते पुरस्कार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी प्रबंधन संस्थान, फरीदाबाद ने इम्यूनोहेमेटोलॉजी और रक्त आधान विभाग, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, फरीदाबाद द्वारा आयोजित ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) गतिविधि में भाग लिया और पुरस्कार जीते। यह 19 सितंबर से 29 सितंबर, 2022 तक चला, जिसमें पुरस्कार वितरण 1 अक्टूबर, 2022 को हुआ, जिसमें रक्तदान के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जैसे नारा लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, स्किट प्रदर्शन और रंगोली प्रतियोगिताएं। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विभागों के 21 डीएवीआईएम छात्रों ने भाग लिया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में बीबीए के छात्र मोनू ने दूसरा, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एमसीए की भूमिका सिंह ने तीसरा और बी.एससी. (कंप्यूटर साइंस) की टीम ने रंगोली मेकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया। डॉ. सतीश आहूजा, प्रधान निदेशक, ने विजेताओं को बधाई दी और डॉ पारुल नागी और पाठ्येतर समिति के सदस्यों डॉ शोभा भाटिया, डॉ दीपक शर्मा, सुश्री पूनम सिंह, सुश्री ईशा, सुश्री दीपिका पाहुजा, सीए भावना खरबंदा, सुश्री अर्चना मित्तल और सुश्री ज्योति आहूजा की प्रशंसा की।