Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की दिशा में नगर निगम आयुक्त श्री धीरेंद्र खड़गटा के नेतृत्व में फरीदाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छता एवं स्थायित्व की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में श्री खड़गटा ने मानव रचना यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।
और प्रोजेक्ट S.O.R.T (फेज 7) का शुभारंभ किया गया।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (IPCA) एवं स्वरन लता मॉथरसन ट्रस्ट के सहयोग से शुरू की गई है।
इस परियोजना के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया से लाई गई पेटेंटेड एयरोबिन कम्पोस्टिंग तकनीक के माध्यम से गीले कचरे को जैविक खाद में परिवर्तित करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, उन्होंने कहा कि
जिससे विश्वविद्यालय परिसर में सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है।
इस दौरान छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के
लिए कैपेसिटी बिल्डिंग सेशन आयोजित किए गए ताकि सभी को कचरा पृथक्करण एवं कम्पोस्टिंग की प्रक्रिया को अपनी दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया जिसमें गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण, एरोबिक प्रक्रिया द्वारा कम्पोस्ट बनाने एवं कपड़े के थैलों के उपयोग का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने फरीदाबाद ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी संस्थानों, भागीदारों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद व्यक्त किया ,जिन्होंने फरीदाबाद को “ज़ीरो वेस्ट और सस्टेनेबल सिटी” बनाने के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में अपना योगदान देने की शुरुआत की है।
इस मौके पर संस्थाओं से आए हुए लोगों द्वारा भी हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वछता अभियान की सराहना की और नगर निगम द्वारा लगातार किए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंदर कार्य की सराहना की।