Faridabad NCR
जागरूकता ही है कोरोना से एकमात्र बचाव : टेकचंद शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि मौजूदा समय में चल रही कोरोना महामारी से बचने के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा और जागरूक रहकर ही हम अपने व अपने परिवार की रक्षा कर सकते है इसलिए समय-समय पर हाथ धोना और शारीरिक दूरी की पालना करें, जिससे कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। पूर्व विधायक श्री शर्मा आज अपने जन्मदिन के अवसर पर सेक्टर-37 स्थित आरडब्ल्यूए लोगों द्वारा पार्क में 21 पेड़ लगाने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री शर्मा ने केक काटा और उपस्थित लोगों को मास्क आदि वितरित कर उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक किया। वहीं सुबह से ही विधायक समर्थकों का आना-जाना लगा रहा। कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में गांवों के सरपंच, पूर्व सरपंच ब्लॉक व जिला परिषद सदस्य व अन्य लोगों ने पूर्व विधायक का मुंह मीठा कराकर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी। पूर्व विधायक टेकचंदर शर्मा ने आने वाले लोगो को मास्क देकर धन्यवाद किया व पौधारोपण कर समर्थकों के बीच केक काटकर जन्मदिन कार्यक्रम सांझा किया लेकिन एहतियातन लोगों को जमावड़ा ना लगे ऐसा लोगों से अनुरोध भी किया गया। इस अवसर पर डॉ तेजपाल शर्मा, राधारमण बोहरे, विष्णु कौशिक, दिनेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, अनुज भारतीय, जे पी राय, संतसिंह हुड्डा, सतपाल शर्मा, राम कुमार भाटी, यतेंद्र शास्त्री, देवा तंवर सरपंच, अनिल बोहरे जी,अजय शर्मा , बाली कैली आदि प्रमुख मौजिज लोग मौजूद थे।