Faridabad NCR
उपायुक्त जितेंद्र यादव द्वारा सोलर पावर पैनल के शुभारंभ से समाज में बढ़ेगी जागरूकता : राजेश भाटिया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 07 मई। बढ़ते बिजली कट और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ प्राइवेट संस्थाएं भी सोलर पावर एनर्जी को इस्तेमाल करने के लिए आगे आ रही हैं इसी कड़ी में फरीदाबाद के बल्लबगढ़ सेक्टर 2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में सोलर पावर एनर्जी के लिए सोलर पैनल लगाए गए इस मौके पर उद्घाटन करने पहुंचे फरीदाबाद के जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने रिबन काटकर इसकी शुरुआत की और जिला उपायुक्त ने स्कूल के संस्थापक दीपक यादव और जजपा नेता धर्मपाल यादव व् उनके सभी साथियों को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आज के समय में इस तरह के कार्य सभी को करने की आवश्यकता है ताकि बिजली की बचत का सरकार के साथ साथ फायदा मिले और वायु प्रदूषण को स्वच्छ रखा जा सके।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए अपने आप को बचाने के लिए सभी जागरूक रहें और मास्क लगाकर अपना स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
इस अवसर पर जजपा जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण किए और स्कूल में सोलर पावर एनर्जी की शुरुआत जिलाशीश जितेंद्र यादव ने की है जो बहुत ही सराहनीय योग्य है क्योंकि जिलाधीश के मार्गदर्शन और उपस्थिति में प्रशंसनीय कार्य का शुभारंभ हुआ है इससे समाज में जागरूकता बढ़ेगी और लघु उद्योग में इस्तेमाल करने के लिए उद्योगपतियों का रुझान इस ओर अग्रसर होगा।
अगली कड़ी में जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि भारत में लोगों की जनसंख्या के साथ-साथ तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था और विशाल मात्रा में ऊर्जा की आपूर्ति जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। भारत ने पिछले कुछ वर्षों में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में काफी विस्तार किया है, लेकिन हम इस तथ्य से भी इनकार नहीं कर सकते हैं कि देश की आबादी में तेजी से वृद्धि हो रही है। और इनमें से कुछ गाँव ऐसे भी हैं, जो आज भी बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। यह देश को ऊर्जा की योग्यता, संरक्षण और ऊर्जा के नवीन स्त्रोतों पर सरकार गंभीर है। सौर ऊर्जा, भारत में ऊर्जा की आवश्यकताओं की बढ़ती माँग को पूरा करने का सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने यह भी कहा कि बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को देखते हुए लोगों को अधिक से अधिक पौधे भी लगाने चाहिए।
इस मोके पर नंदराम पहिल, हरिराम किराड़, डालचंद सारन, राकेश गर्ग, हनुमान खींची, सिद्धा मित्तल, राजेश गर्ग, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा व् अन्य कार्यकर्त्ता शमिल रहे।