Connect with us

Faridabad NCR

ब्रह्मनिष्ठ थे बाबा राजकुमार : प. सुरेन्द्र शर्मा बबली

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने मां पीताम्बरा सिद्ध पीठ बसेलवा कालोनी बाई पास रोड ओल्ड फरीदाबाद मे परम श्रद्धेय ब्रह्मलीन बाबा राजकुमार जी की पुण्यतिथी के उपलक्ष्य मे यज्ञ हवन व भव्य भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया। तथा बाबा के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर नमन वन्दन कर उन्हे याद किया। पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा बाबा राजकुमार ब्रह्मनिष्ठ सूक्ष्मदर्शी के साथ साथ बहुत पहुंचे हुए सन्त थे। हमने कई वर्षो तक उनका आशीर्वाद सानिध्य प्राप्त किया। उन्होने महर्षि पाराशर जी की तपोस्थली परसोन धाम महन्त के रुप मे तप किया। हमे उनके आदर्श मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर संजीव शर्मा, दादा राजू, दादा कैलाश, हरीश पाराशर एडवोकेट, कृष्ण पाराशर एडवोकेट, करण पाराशर इंजीनियर, कमल पाराशर मोहित पाराशर, साहिल पाराशर, कुणाल पाराशर, राजेंद्र मिश्र, रामसुमेर, गुड्डू, शास्त्री लोकेश, हरिओम, रवि, जीतराम, राहुल, जीतू, आशीष, रिषभ, अभिषेक, साहिल, मोहित, शंकर सहित भक्तजन उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com