Faridabad NCR
बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने किया मंडल स्तरीय बाल महोत्सव -2021 का शुभारंभ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 अक्टूबर। जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा एनआईटी स्थित बाल भवन मे मंडल स्तरीय बाल महोत्सव 2021 की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद मंडल के तीनों जिलों फरीदाबाद, पलवल व नूंह के सरकारी/ गैर सरकारी स्कूलों के विजेता (जिला स्तर पर) बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा ने किया। जिन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। बाल महोत्सव 2021 के कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मंडल स्तरीय बाल महोत्सव 2021 के पहले दिन आज समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें तीनों जिलों से आए जिला स्तरीय विजेता बच्चों ने अपने प्रस्तुति के दौरान बखूबी रंग बिखेरा। बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों अभिभावकों व दर्शकों ने उनके हौसला अफजाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। सभी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए तालियां बजाकर उनकी प्रस्तुति में जोश भरने का कार्य किया। नूंह से आए वरिष्ठ समाजसेवी जी.एस. मलिक ने मुख्य अतिथि विधायक सीमा त्रिखा का गुलदस्ता व लोक उत्थान के चेयरमैन आर.पी हंस ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। वरिष्ठ समाजसेवी जीएस मलिक ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए व उनके खानपान की व्यवस्था हेतु 11 हजार रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि जिला स्तरीय बाल महोत्सव के दौरान विजेता बच्चों को मंडल स्तर पर अपनी अपनी कला दिखाने का मौका मिल रहा है। जो बच्चे मंडल स्तर पर विजेता घोषित किए जाएंगे उनको राज्य स्तर पर अपनी कला व प्रस्तुति को दिखाने का मौका मिलेगा।
मुख्य अतिथि विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सभी के अंदर एक नई ऊर्जा पैदा करने का कार्य किया है। सही मायनों में ऐसे होनहार बच्चे ही अपने माता-पिता समाज व देश को आगे ले जाने का जज्बा रखते हैं। ऐसे बच्चे ही समाज को संदेश व उनकी विचारधारा को बदलने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय के बाद बच्चों को एक नया मंच का कार्य जो जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद ने किया है वो काबिले तारीफ है।
मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान सेंट जॉन्स स्कूल सेक्टर-7, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 फरीदाबाद ने प्राप्त किया। इसी कड़ी में द्वितीय ग्रुप में प्रथम स्थान केएल मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 फरीदाबाद व द्वितीय स्थान गर्ल्स गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उजीना, नूंह ने प्राप्त किया। तृतीय समूह में प्रथम स्थान आइडियल पब्लिक स्कूल, लकड्डपुर, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान एस दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फिरोजपुर झिरका, नूंह तथा चतुर्थ ग्रुप में प्रथम स्थान सेंट जॉन्स स्कूल सेक्टर – 7, फरीदाबाद व द्वितीय स्थान गर्ल्स गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल उजीना, नूंह ने प्राप्त किया। विजेता टीम के बच्चों के हौसला अफजाई के लिए 21 सौ रुपए का नगर पुरस्कार भेंटकर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण कुष्मेंदर यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद कमलेश शास्त्री, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पलवल सुरेखा डागर, जिला बाल कल्याण परिषद के कार्यक्रम अधिकारी सुंदरलाल खत्री शिक्षा विभाग के कार्यक्रम नोडल अधिकारी सुशील कनवा, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन श्रीपाल करहाना, पूर्व सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन कमला पांडे, जिला संयोजक सेवा प्रकोष्ठ (भाजपा) आशा भारद्वाज, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ बलराम आर्य, बृज मोहन भारद्वाज, कवि देवेंद्र कुमार, मीनू अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।