Connect with us

Faridabad NCR

बड़खल एसडीएम पंकज सेतिया ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 अगस्त। जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में लघु सचिवालय बड़खल स्थित उपमंडल अधिकारी (ना) कार्यालय प्रांगण में 75वा स्वतंत्रता दिवस समारोह कोरोना की गाइडलाइन को अपनाते हुए सादगी और गरिमामयी रूप से गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी(ना) बड़खल पंकज कुमार सेतिया ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वाधीनता की लड़ाई में अपने प्राणों को न्यौछावर कर देश के लिये अपनी शहादत देने वाले शुरवीरों की शहादत को हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने देश की सरहदों पर शहीद होने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के दौरान नमन किया। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (ना) पंकज कुमार सेतिया ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के मंत्र से सबका विश्वास अर्जित किया गया है। भारत में हो रहे इन सकारात्मक बदलाव में देश की जनता एवं युवा वर्ग का विशेष योगदान रहा है। हरियाणा सरकार समान अवसर समान विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। लोगों के लिए सुरक्षाशिक्षास्वास्थ्यबिजली खेलआत्मनिर्भरता तथा आधारभूत संरचना सहित अन्य क्षेत्रों में हो रहे उत्थान के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं ताकि क्षेत्र को एक समृद्ध एवं खुशहाल राज्य बनाया जा सके। सरकारी योजनाओं के तहत सभी के परिवार पहचान पत्र बनाए गए हैं। वृद्धावस्था सम्मान भत्तालाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजनादिव्यांगबोनाकिन्नरविधवा पेंशन को बढ़ाकर 2500 मासिक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए हरियाणा स्मार्ट ग्राम प्राधिकरण का गठन किया गया है। राज्य में पहली बार खेल इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने मंच का बखूबी से संचालन करते हुए कहा कि हमें उन वीर सपूतों को नहीं भूलना चाहिए। जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं और आजादी की सांस ले रहे हैं। यह दिन हमें महात्मा गांधीसरदार वल्लभभाई पटेलसुभाष चंद्र बोसचंद्रशेखर आजादसरदार भगत सिंहलाला लाजपत रायराम प्रसाद बिस्मिल समेत सैकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है  डॉ एमपी सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए विस्तृत जानकारी दी  इस अवसर पर डॉ अभिषेक, डॉ अंजलीडॉ विनीताडॉ मीनाक्षीडॉ एमपी सिंहडॉ विशालडॉ सुप्रियाडॉ पुनीता हसीजाडॉ सुरेश अरोड़ा, डॉ वंदना दहियाडॉ बलराम आर्यमिर्जापुर के सरपंच महिपाल आर्यसंजय कुमारहरजिंदरजितेंद्र मोर, सतपाल, मुकेश एएसआई, अमित, अरविंद उदयवीर, मनजीत कुमारनीरजजोगिंदर, कुलदीप, योगेश, अरशद, सागर रत्ना, खेमचंदमहेश बंगासुमितसंजय महेंद्रुरिशिपाल भड़ानारामपालभारद्वाजधीरजहाजी ताहिरराकेश श्रीवास्तवबक्शीराम शर्मामंजूनाथन दक्ष फाउंडेशन सुनीता नागरविपिन कुमारअजीत सिंह, कृष्ण रायविकास कुमार आहूजाबलजीत सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्य के सफल आयोजन में नायब तहसीलदार जसवंत सिंह की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर सलामी देने वाली हरियाणा पुलिस की टुकड़ी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी की छात्राओं को रंगोली बनाने हेतु सम्मानित किया गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com