Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट और IMA की डॉक्टर टीम समय समय पर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान चलाने का कार्य करती रही है ताकि महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। IMA अध्यक्ष डॉ दिनेश गुप्ता और डॉ दीपा गुप्ता की टीम के साथ बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने सोतई गाँव में महिलाओं के लिए स्वास्थ संबंधी जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
शिविर का आयोजन ओमबीर भाई के सहयोग से उनके घर पर आयोजित किया गया। शिविर में महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और सभी महिलाओं को इस वक़्त जो तनाव के हालात चल रहे हैं उसके बारे मे भी बताया साथ ही सभी महिलाओं को समझाया कि अपने घर पर आपातकाल के लिए कुछ व्यवस्था करके रखें। ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने सभी महिलाओं से अपील भी की।
कि जैसे हर कोई अपने लिए प्रार्थना करते है मंदिर जाते है अपने घर के लिए सुख समृद्धि चाहते है उसी प्रकार एक प्रार्थना सभी सैनिक भाई बहन के लिए भी जरूर करें कि जल्द से जल्द ये लड़ाई के हालात ख़त्म हो और सभी सैनिक भाई बहन अपने घर सुरक्षित वापसी करें। सभी महिलाओं को एक किट भी दी गई जिससे सैनिटरी नैपकिन, गुलकोस, साबुन, बिस्कुट, चने और दवाईयां आप के आयोजन में बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव IMA की टीम डॉ दिनेश गुप्ता,डॉ दीपा गुप्ता, डॉ अनु गुलयानी, डॉ कामना बक्शी, डॉ सुनिता तिवारी भाई ओमबीर परिवार सहित मौजूद रहे।