Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : थाना सदर बल्लभगढ़ पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 19 वर्षीय और 22 वर्षीय लापता लड़कियों को उत्तराखंड हरिद्वार से बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एसएचओ थाना सदर बल्लभगढ़ ने बताया कि दिनांक 17 फरवरी 2021 को लड़कियों के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी 19 वर्षीय और 22 वर्षीय लड़कियां घर से लापता हो गई है।
जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लड़कियों की तलाश करने के लिए एसएचओ ने पुलिस टीम तैयार कर दोनों लड़कियों को जल्द से जल्द बरामद करने के निर्देश दिए थे।
जिस पर कार्यवाही करते हुए अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार और हवलदार कुलदीप और सिपाही मनीषा ने 22 वर्षीय और 19 वर्षीय दोनों लड़कियों को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि विशेष सूत्रों से उनको सूचना मिली थी कि लड़कियां फरीदाबाद से हरिद्वार उत्तराखंड चली गई है।
जिस पर उन्होंने टीम सहित हरिद्वार पहुंचकर साथी पुलिसकर्मियों की मदद से तलाशी अभियान चलाकर दोनों लड़कियों को बरामद किया है।
पूछताछ पर लड़कियों ने बताया कि वह बिना अपने परिजनों के बताए हरिद्वार घूमने के लिए चली गई थी।
पुलिस ने आज दोनों लड़कियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।