Faridabad NCR
बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने अध्यक्ष बनने पर दीपक यादव का किया सम्मान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
युवा समाजसेवी दीपक यादव के रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रेसीडेंट बनने पर बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने उनका सम्मान किया। एसोसिएशन के प्रधान चंद्रसेन शर्मा व अन्य पदाधिकारियों, स्कूल संचालकों ने पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर दीपक यादव को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधान चंद्रसेन शर्मा ने कहा कि दीपक यादव हमारे शहर की एक चर्चित शख्सियत हैं। वह स्कूल एसोसिएशन और स्कूल संचालकों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। यही कारण है कि वह कई स्कूल एसोसिएशन में भी प्रमुख पदों पर सेवारत हैं। वहीं वह विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के नाम से दो स्कूलों का भी संचालन कर रहे हैं। लेकिन शिक्षा के क्षेत्र से बाहर एक प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रेसीडेंट बनकर उन्होंने दिखा दिया है कि वह बहुत आगे तक जाएंगे।
दीपक यादव के शिक्षक रहे एवं एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि दीपक को समाज की सेवा के गुण परिवार से मिले हैं जिन्हें वह आगे बढ़ा रहे हैं। वह अब और कर्मठता के साथ समाज की सेवा करेंगे। इसमें हमारा आशीर्वाद और साथ हमेशा उनके साथ है।
बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के महासचिव सतीश शर्मा, उपाध्यक्ष चौधरी अवतार सिंह, सचिव राजकुमार, प्रचार सचिव जेपी सिंह, सलाहकार मोतीराम व अन्य ने कहा कि दीपक यादव रोटरी क्लब का प्रधान बनना यात्रा की पहली सीढ़ी है। उन्हें बहुत आगे जाना है। शिक्षाविदों ने कहा कि दीपक यादव अपने स्कूलों के माध्यम से तो समाज निर्माण का काम कर ही रहे हैं, अब समाज की सेवा का कार्य भी बड़े स्तर पर कर सकेंगे। सभी शिक्षाविदों ने दीपक यादव को बधाई देकर समाज को नवीन विचार प्रदान करने और सेवा के नए सोपानों को रचने की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर दीपक यादव ने अपने शिक्षक रहे राजेश शर्मा एवं एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का उन्हें सम्मान प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब के साथियों ने उनके जैसे युवा को बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसके लिए सभी रोटेरियन का भी धन्यवाद है। यादव ने कहा कि दुनिया के सबसे अधिक युवा आबादी वाले देश भारत का नेतृत्व निरंतर युवा हो रहा है। एक युवा देश का नेतृत्व युवाओं के हाथों में होगा तो नवीन विचारों के साथ हिन्दुस्तान आगे बढ़ेगा।