Faridabad NCR
बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट पेश कर रहा उदारता की मिसाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : दो महीन से भी अधिक समय से गरीबों के खाने पीने की व्यवस्था कर रहे बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट गांधी कालोनी,वाल्मीकि मोहल्ला एनआईटी फरीदाबाद ने वाकई में उदारता की मिसाल पेश की है। जहां आज अधिकतर सामाजिक संस्थाओं ने गरीबों में भोजन बांटने के कार्य पर पूर्ण विराम लगा दिया है वहीं दूसरी और बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट के प्रधान किशोरी लाल और उनका परिवार आज भी बिना नागा जरूरतमंद गरीबों की सेवा करने में जी जान से जुटा हुआ है, जो भूखे गरीबों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है। आज भी ट्रस्ट द्वारा संचालित भगवान बाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में कई सौ जरूरतमंद गरीबों को भोजन वितरित किया गया। इस मौके पर किशोरी लाल प्रधान ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दिन रात कोविड-19 महामारी के चुगुंल से देश को निकालने में कड़ी मेहनत कर रहे है,हम सभी देशवासियों को भी उनका सहयोग करना चाहिए। उन्होनें कहा कि इस समय देश बहुत बड़ी विपदा में फंसा हुआ है जहां सभी वर्गो की नुक्सान हो रहा है। लेकिन इस महामारी का सबसे ज्यादा खमिसाजा दिहाड़ीदार मजदूर उठा रहे है क्योकि उनका काम ध्ंाधा छिन गया है और उन्हेंं रोजी रोटी के लाले पड़े हुए है। ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह फर्ज बनता है कि इन गरीबों के जीवन की रक्षा करें और उन्हें भूख प्यास से बचाएं।