Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना महामारी को लेकर लोगों की मदद के लिए जहां सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही है वहीं अब अधिवक्ताओं ने भी अपने स्तर पर लोगों की मदद के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में हिमाचल वेलफेयर एसो. फरीदाबाद के महासचिव अधिवक्ता अरूण कटोच द्वारा जिला बार एसो. के प्रधान बॉबी रावत को लोगों की मदद के लिए एक लाख 25 हजार मूल्य की इम्युनिटी बूस्टिंग किट दी गई, जो कि सरकार द्वारा तय मानकों के हिसाब से बनाई गई है। जिला बार एसो. के प्रधान बॉबी रावत व उनकी टीम इस किट को लोगों में वितरित करेगी। श्री रावत ने किट मुहैया कवाने पर मैसर्स इंडिया बुल्स के निर्देशक कांगडा राजपरिवार के ऐश्वर्य चंद कटोच का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में हम व्यक्ति का दायित्व बनता है कि व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि वह इस किट को अलग-अलग क्षेत्रों में वितरित करेंगे और लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति भी जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से घातक बीमारी है इसलिए लोगों को मास्क लगाने, हाथ धोने के अलावा सोशल डिस्टेसिंग की पालना करनी चाहिए, ताकि कोरोना का पूरी तरह से खात्मा हो सके। इस अवसर पर पूर्व प्रधान संजीव चौधरी, कोषाध्यक्ष नरेश रावत, प्रदीप परमार, राजेश अहलावत, नवीन शर्मा, मुकेश वर्मा, राजेश गौतम, विनोद कुमार, सीपी सैनी, अरूण कुमार, गजेंद्र सिंह चौहान, मनीष चपराना आदि अधिवक्ता मौजूद थे।