Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 मार्च। बेटियां हमारे देश का गौरव है। बस जरूरत है हमें अपना नजरिया बदलने की, फिर हम देखेगें कि यह बेटियां भी किसी मायने में कहीं से भी कम नहीं है। जी हां ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अनंगपुर गांव की रहने वाली बरखा भड़ाना पुत्री धर्म भड़ाना ने जिसने बीएसएफ में इंस्पेक्टर बन पूरे गांव का नाम रोशन किया है। बरखा भड़ाना को इंस्पेक्टर बनते देखने के लिए इस खुशी के मौके पर उसके पिता धर्म भड़ाना और माता राजबाला स्वंय आज टेकनपुर गवालियर में मौजूद थे। बरखा भड़ाना ने बताया कि आज वो जो कुछ भी है अपने पिता की बदौलत है जिन्होनें हमेशा उन्हें बढ़ते रहने की प्रेरणा दी है। उन्होनें बताया कि पिताजी ने कभी भी बेटे और बेटी में फर्क नहीं समझा और हमेशा उनमें देशभक्ति की भावना को कूट कूटकर भरा। बरखा ने बताया कि उन्हें पंजाब में पोस्टिगं मिली है। धर्म भड़ाना ने बताया कि आज उनके जीवन में यह सबसे बड़ी खुशी का क्षण है जब उनकी बेटी बीएसएफ में बतौर इंस्पेक्टर देश सेवा करेगी। उधर बरखा के इंस्पेक्टर बनने पर पूरे अनंगपुर गांव में खुशी की माहौल है हर कोई बरखा की तारीफ किए बिना नहीं रह रहा। गांव के रहने वाले सुबोध महाशय ने बताया कि यह पूरे गांव के लिए गर्व की बात है जो गांव की बेटी भारतीय सेना में इंस्पेक्टर बनी है। उन्होनें बताया कि बरखा को देखते हुए समाज की और बेटियंा भी ’यादा पढ़ाई करेगीं। उन्होनें बताया कि गुर्जर समाज में ब‘चों की शिक्षा को लेकर जागरूकता आ रही है जिसका जीता जागता उदाहरण बरखा भड़ाना है।