New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शहीदों की याद में बवाना इन्फ्रा डेवलपमेंट ने पौधारोपण किया। बता दें कि बवाना इन्फ्रा डेवलपमेंट दस दिनों का वन महा उत्सव आयोजित कर रहा है, जिसके तहत पूरे बवाना में 50 हजार से ज्यादा पौधे रोपित किए जायेंगे। वन महा उत्सव के छठे दिन बवाना इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 3 के आई-26 पार्क में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पौधारोपण करके स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम में मौजूद बवाना इन्फ्रा डेवलपमेंट के जीएम वर्क्स मुकेश कुमार ने कहा कि वातावरण को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए व पर्यावरण संरक्षण के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि लगाए गए सभी पौधों की देखरेख की जिमीदारी भी हमारी होगी। जिससे पौधारोपण करने का मूल उद्देश्य पूरा हो सके। पौधारोपण के दौरान बच्चों को वृक्षों कि अहमियत, स्वतंत्रता दिवस और हमारे देश के वीर जवानों के बारे में भी बताया गया। जिससे हमारी युवा पीड़ी को जागरूक किया जा सके। इस मौके पर बवाना इन्फ्रा डेवलपमेंट की पूरी टीम, व तमाम एसोसिएशंस ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पौधे लगाए।