Connect with us

Faridabad NCR

फ़रीदाबाद में एमडीयू का रीज़नल बने : एबीवीपी

Published

on

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद फ़रीदाबाद ने अरावली गोल्फ़ क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें फ़रीदाबाद के छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं के बारे में बताया गया। एबीवीपी हरियाणा के प्रदेश मंत्री माधव रावत ने कहा की एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो समय समय पर विद्यर्थीयों को आ रही समस्याओं को उजागर ही नहीं अपितु उनके समाधान हेतु सुझाव भी देता है। आज फ़रीदाबाद के कई महाविद्यालयों में टीचिंग, नॉन टीचिंग व क्लर्क जैसे पद रिक्त पड़े है जिसके कारण एक प्रिन्सिपल को दो से तीन शिक्षण संस्थानों का चार्ज दे रखा है। महाविद्यालयों में रिक्त पदों के कारण छात्रों को अपनी शिक्षा ग्रहण करने में समस्या आ रही है। वर्तमान सरकार से अपील करते हुए कि जल्द से जल्द रिक्त पद भरे जाए। एबीवीपी की माँग पर 2018 में हरियाणा सरकार ने जे सी बॉस विश्विद्यालय से सभी प्रोफेशनल कोर्सेस को अफ़िलीएट कर दिया था परंतु बाक़ी कोर्सेस नहीं किया गया, आज छात्र फिर से एमडीयू का रीजनल सेंटर या जे सी बॉस विश्विद्यालय से अफ़िलिएशन की माँग करते है ताकि छात्रों रोहतक के चक्कर न काटने पड़े। ज़िला संयोजक गायत्री राठौर ने बताया की लॉकडाउन के समय बंद हुई महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा दोबारा शुरू की जाए वही महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति को स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, के बाहर तैनात किया जाए और महिला छात्राओं के लिए सैनेट्री पैड की सुविधा भी मुहाया कराई जाए । हरियाणा सरकार द्वारा फ़रीदाबाद में महाविद्यालयों की जो घोषणाएँ की गई थी उनकी बिल्डिंग जल्द से जल्द पूरी हो ताकि छात्र समय रहते शिक्षा से सम्बंधित सभी सुविधाएँ मिल सके। जे सी बॉस विश्विद्यालय के अध्यक्ष दिव्यांशु ने कहा की कैम्पस की अंदर हॉस्टल की सुविधा नहीं है जिसके कारण विद्यर्थीयों को बाहर महंगे पीजी में रहना पड़ता है। एबीवीपी ने पहले भी इन समस्याओं के विषयों को ज़िला उपयुक्त, विश्विद्यालय के वाइस चांसलर व सरकार के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया था व ज्ञापन भी सौंपे गए  थे परंतु समाधान न होने के कारण छात्राओं ने अब उनकी मांगे पूरी ना करने पर शांतिपूर्वक तरीक़े से प्रदर्शन करने के लिए कहा। इस मौक़े पर नगर मंत्री गौतम भड़ाना, मीडिया संयोजक रवी पांडे, विपुल पराशर, जय मुदगिल,मोहित, आदित्य, नितिन व आदि मौजूद रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com