Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह द्वारा संशोधित बीट प्रणाली के तहत नियुक्त बीट पुलिसकर्मी हर प्रकार से लोगों की मदद करने में लगे हुए है। चाहे वह कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाना हो, वाहनों को चोरी से बचाने के लिए हिदायतें देना हो या साइबर अपराधियों से लोगों को बचाने के लिए उनके बैंक अकाउंट से सम्बंधित सावधानियां बरतने के बारे में बताना हो, हर क्षेत्र में फरीदाबाद के पुलिसकर्मी लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बीट कर्मचारियों ने बीते 4 महीनों में 6022 नुक्कड़ सभाएं करके 60 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19, चोरी, साइबर सुरक्षा सम्बंधित सावधानियों के बारे में जागरूक किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त मुख्ख्याल, श्री आदर्शदीप सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बीट पुलिसकर्मी पूरी मेहनत और लगन से अपनी ड्यूटी निभा रहे है और लोगों की हर संभव मदद कर रहे है।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में 687 बीट अधिकारी ग्राउंड पर है जिन्होंने अभी तक 68735 परिवारों से संवाद स्थापित किया है वहीँ बीटकर्मियों ने अभी तक 3297 एफआईआर/चालान की रिपोर्ट लोगों के घर पहुंचाई है।
4273 ऐसे लोग है जिनकी बीट अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सत्यापन में मदद की गई है और 15938 छोटी-मोटी ऐसी समस्याएँ है जिन्हें बीट अधिकारियों द्वारा हल किया गया है या हल करने में सहायता की गई है।
बीट पुलिसकर्मी लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए उन्हें उचित दूरी बनाए रखने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने, सेनिटाईजर का प्रयोग करने व बिना कारण घर से बाहर न निकलने बारे जागरूकता सभाएं आयोजित कर रहे है।
लोगों के घरों व दूकानों से होने वाली चोरियों से बचाने के लिए उन्हें घरों व दूकानों में सीसीटीवी लगवाने, घरों के आसपास निगरानी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर ध्यान देने के बारे में बताया गया वहीँ वाहनों को चोरी से बचाने के लिए उनमे जीपीएस व अन्य एंटी थेप्ट उपकरण लगवाने के बारे में हिदायतें दी गई है।
समाज में बढ़ रहे साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए लोगों को अपने बैंक अकाउंट की डिटेल किसी से साझा न करने, किसी भी प्रकार की लाटरी के लालच में न आने,अपने एटीएम को सावधानी से उपयोग करने व साइबर ठगों से सावधान रहने के बारे में बताया गया।
श्रीमान ओपी सिंह, पुलिस आयुक्त महोदय ने बीट पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने और लोगों की मदद करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ सके और वे सुरक्षित महसूस करें।