Faridabad NCR
दूसरे पर टिप्पणी करने से पहले अपने विभागों में फैले भ्रष्टाचार को रोके गृहमंत्री : नीरज गुप्ता
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने गृह मंत्री अनिल विज के उस बयान की कड़ी निंदा की है,जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को जेल भेजने की बात कही है। नीरज गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है, पिछले नौ सालों में जनता के खून-पसीने की कमाई को भाजपाई र्आैर अधिकारी जमकर लूट रहे है, उन पर तो आज तक सरकार ने कार्यवाही नहीं की और गृहमंत्री इस प्रकार की बयानबाजी करके झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का बिस्तर अब बंधने वाला है और जनता को सिर्फ चुनावों का इंतजार है। यहां जारी प्रेस बयान में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र हुड्डा ने अपने दस वर्षाे से मुख्यमंत्री कार्यकाल में हरियाणा के विकास को एक नई दिशा दी, जो विकास की परियोजना श्री हुड्डा के कार्यकाल में पास हुई, आज भाजपाई उन्हीं का नारियल फोड़ वाहवाही लूट रहे है। नीरज गुप्ता ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है, व्यापारी, दुकानदार, आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा दुर्गति बेटियों की हो रही है, उनके साथ आए दिन अपराध हो रहे है और भाजपाई झूठे राग अलाप रहे है। वहीं सरकारी अस्पतालों में इलाज के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है, पहले गृहमंत्री अपने विभागों को तो सही तरह संभाले, फिर दूसरे पर टीका-टिप्पणी करें। नीरज गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की जनता भली भांति जानती है कि कौन उनके हितों के बारे में सोचता है, पिछले नौ सालों में इस जनता को सरकार ने केवल महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात दी है, यही कारण है कि आज जनता भाजपा सरकार को मन ही मन कोसते हुए देश व प्रदेश में फिर से कांग्रेस के रूप में अपनी सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है।