Faridabad NCR
बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 जनवरी। गत दिवस उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में समिति के सभी सदस्य विभाग अधिकारी भी सम्मिलित हुए। बैठक में मासिक प्रगति की समीक्षा की गयी व बैठक में अगले माह की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अनीता शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग, ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। दिनांक 13 जनवरी को ही सभी खंडो में ‘लोहड़ी बेटियों की’ कार्यक्रम आयोजित करने की सूचना दी। यह त्यौहार बेटियों के नाम से मनाया जाएगा। डॉ. रणदीप पुनिया, सामान्य चिकित्सक अधिकारी ने कई विभागों के साथ जिले में चल रहे अवैध गर्भपात को रोकने के लिए कई विभागों के साथ में टीम बनाने का सुझाव दिया व जिले के जिन गाँव व इलाके में लिंगानुपात 700 से कम है। वहाँ विभिन्न कार्यक्रम कराने की रुपरेखा तैयार करने को कहा। बैठक में उपायुक्त महोदय ने सोशल मीडिया की मदद से जागरूकता फैलाने का सुझाव दिया व सभी को आदेश दिया कि सभी कार्य समय पर निरंतर निगरानी से कियें जाये। अंत में उपायुक्त महोदय ने सभी को लोहड़ी की बधाई दी। मीटिंग में डॉ. रमेश सामान्य चिकित्सक अधिकारी, सीएमजीजीए रूपाला, सुशीला जिला समाज कल्याण अधिकारी, एजुकेशन डिपार्टमेंट शकुन्तला, अनीता गाबा महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी, गीतिका जिला संयोजक पोषण, गरिमा बाल संरक्षण अधिकारी, मीनू वन स्टॉप केंद्र प्रशासिका, पुलिस विभाग तथा सुपरवाइजर ने भाग लिया।