Connect with us

Faridabad NCR

नई शिक्षा नीति के तहत करें बेहतर क्रियान्वयन : सीएमजीजीए करन कपूर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 अगस्त। जिला के स्कूलों में सक्षम योजना के तहत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बेहतर तरीके से क्रियान्वयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमजीजीए करण कपूर, उप-जिला शिक्षा अधिकारी आनंद, बीईओ बलबीर कौर, बीईओ मनोज मित्तल, कुलदीप और सक्षम सहयोगी श्रीमती कमला देवी, श्रीमती रूपाली एवं श्रीमती प्रेरणा उपस्थित रही।

बैठक में सक्षम डैशबोर्ड में जिला को बेहतर स्थान पर लाने के लिए विचार विमर्श किया गया तथा अगले सप्ताह होने ई-पीटीएम/eptm के बारे में चर्चा की गई।

ई-पीटीएम/ eptm से संबंधित होने वाली समस्याओं पर भी बारीकी से विचार विमर्श किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नई शिक्षा नीति के तहत बेहतर तरीके से क्वालिटी और उसका सकारात्मक परिणाम लाने के लिए गंभीरता से कार्य करना होगा। इसके अलावा बैठक में स्कूलों में सक्षम योजना के तहत ऑनलाइन और वर्चुअल तरीके से करवाई जा रही पढ़ाई तथा पेरेंट्स के साथ बैठक बारे भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सीएमजीजीए करण कपूर ने कहा कि जब तक विद्यार्थियों के माता-पिता के साथ सही तरीके से शिक्षा विभाग के अध्यापकों और क्लास इंचार्ज का बेहतर तरीके तालमेल नहीं होगा तभी इसके सही क्रियान्वयन के सकारात्मक परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि पीटीएम सभी स्कूलों में बेहतर व्यवस्था की जाए।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com