Faridabad NCR
कोरोना महामारी के दौर में भगत सिंह युवा दल सराहनीय कार्य कर रहा है : अनीता शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 जून। भगत सिंह युवा दल के द्वितीय स्थापना दिवस पर संस्था के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीब एवं जरूरतमंदों को पैकिंग किया हुआ खाना, फल एवं होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी श्रीमती अनीता शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से लोगों को खाना, फल एवं दवाइयां बांटी। अनीता शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जो सेवा भगत सिंह युवा दल कर रहा है वह सराहनीय है। संस्था के कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन पीरियड के दौरान लोगों की खुलकर मदद की है, चाहे वह खाने के रूप में हो राशन के रूप में या मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करने की बात हो, हर दिशा में काम किया है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को पूर्ण रूप से एहतियात बरतने की बात भी की। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सौरव उपाध्याय ने कहा संस्था जरूरतमंदों की सेवा हमेशा करती रहेगी। कोरोना महामारी के इस दौर में संस्था के कार्यकर्ताओं ने जो जोश एवं साहस दिखाया है वह सराहनीय है और हम आशा करते हैं इसी प्रकार यह संस्था लोगों को सेवाएं प्रदान करती रहेगी। इस मौके पर संस्था के सदस्य विशाल राय मनीष राय नितेश विक्की विमल उपाध्याय आकाश राजन, रामकिशोर, जय वीर, सतीश, अनिल, मनु पंडित, अनुज गुप्ता, संतोष बागी, सिसोदिया जी, राज आर्य, नारायण शर्मा व मनीष उपस्थित रहे।