Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मानव सेवा समिति के सहयोग से आज कोविड 19 वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन सेक्टर 10 समिति के कार्यालय पर किया गया, जिसमें ई एस आई हॉस्पिटल की टीम द्वारा 18 से 45 वर्ष की उम्र और 45 से ऊपर की उम्र वालों को यह टीका लगाया गया है।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा ने केम्प के शुभारंभ मोके पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इएसआई अस्पताल की एलएचवी सीमा ने बताया कि सभी को टीका लगवाना चाहिए तभी हम सब सुरक्षित रह सकते हैं सरकार हर रोज 18 से 45 और 45 लोगों को टीका लगाने का काम कर रही है उन्होंने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगवाए और अपना व अपने परिवार के साथ साथ अपने देश की सुरक्षा करें। इस मौके पर कैलाश शर्मा व पारस जैन भी मौजूद रहे।