Connect with us

Faridabad NCR

महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा गणेश पंडाल में किया गया भजन संध्या का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में बड़े धूम धाम से 30 अगस्त से 4 सितम्बर तक मनाया जा रहा है। मंडल द्वारा 31 अगस्त को गणपति पंडाल में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या की शुरुआत महेंद्र मुखेजा द्वारा “गणेश वंदना“ प्रस्तुत करके की गई। वन्दना पांचाल द्वारा “साईं नाथ तेरे हजारो हाथ“ साईं बाबा का लोकप्रिय भजन भक्तो ने सामने गाया एवं भजन सुनते भक्तजन अपने आप को नाचने से रोक न सके। महेंद्र मुखेजा द्वारा चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन की प्रस्तुति दी। अनीता ताठे द्वारा “ भजन – मन लागो रे लागो गुरू भजनी” मराठी भजन की सुंदर प्रस्तुति दी गई . सुरेखा भारद्वाज द्वारा“ शंकरा ला आवड बेलानच्या पाना ची “मराठी लोकप्रिय भजन की प्रस्तुति दी। उन्होंने नृत्य स्पेशल “राधा धुंध रही किसी ने मेरा श्याम देखा“ गीत से सभी भक्त जनों को अपने साथ भजन पर नचाया भी, साथ साथ मण्डली ने विभिन्न तरह के भजन से भजन संध्या में समा बांध दिया एवं खूब तालियाँ बटोरी। मंडल द्वारा 1 सितम्बर को मंडल द्वारा सांय 8 बजे सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 2 सितम्बर प्रातः 10 बजे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं सांय 4 बजे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 3 सितम्बर को सांय 4 बजे सत्यनारायण महापूजा एवं रात्री 7 बजे भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। 4 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से गणपति प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। भजन संध्या में मंडल के राजेन्द्र पांचाल, विलास पांचाल, यशवंत पांचाल, चिंतामणि, रविन्द्र पांचाल, प्रवीन राठोड, विश्वास ताठे, रोहित, तेजस, अनिल, निखिल, अक्षय, रमाकांत, विनय पांचाल, यशवंत पांचाल एवं मंडल के सभी संदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com