Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 02 अक्टूबर। विजय दशमी तथा साई बाबा की पुण्य तिथि के पावन अवसर पर सेक्टर 86 स्थित साई धाम में साई भजन व भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध गायक प्रमोद शर्मा और मोनिका कुमार द्वारा साई भजनों की सुन्दर प्रस्तुति की गई जिन्होंने सभी भक्तों का मन मोह लिया। सुबह से ही मन्दिर में भक्तों का ताता लगा रहा। सभी भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से नाच गाकर उत्सव मनाया। तत्पश्चात सभी भक्तजनों ने भंडारा प्रसाद प्राप्त किया। साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने सभी भक्तों को विजय दशमी की शुभकामनाऐं देते हुए कहा है कि विजयी दशमी अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। धर्म व सेवा के मार्ग पर चलना ही जीवन की सार्थकता है। उन्होंने कहा कि हमें साई बाबा की लीलाओं से प्ररेणा लेने की आवश्यकता है। सेवा ही परम धर्म है यही संदेश हमें साई बाबा के उपदेश देते हैं।
यह कार्यक्रम जे के शर्मा (गुरूग्राम) द्वारा स्पोन्सर किया गया। साई धाम के वरिष्ठ अध्यक्ष संदीप गुप्ता व पूनम गुप्ता ने विजयदशमी के अवसर पर विशेष पूजा की और सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिरडी साई बाबा स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. बीनू शर्मा, बी एस जैन, अमित आर्या, नरेन्द्र जैन, के ए पिल्लै, यूएस अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।