Connect with us

Faridabad NCR

सनातन सेवा संगठन के संयोजक भारत भूषण शर्मा ने 125 सनातनियों को किया सम्मेलन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 जून। सनातन सेवा संगठन द्वारा बल्लभगढ़ स्थित पंजाबी धर्मशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बल्लभगढ़ शहर के प्रतिष्ठित पुजारी, कथा वाचक एवं समाज में सनातन धर्म को अग्रसर रखने वाले सभी सनातनियों को सम्मानित किया गया।
सनातन सेवा संगठन के संयोजक भारत भूषण शर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन सनातन धर्म की रक्षा करने वाले व सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले शहर के करीब 125 ब्राह्मणों को सम्मानित किया गया। उन्होंने उनके विचार सुनते तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि सनातन सेवा संगठन सदैव उनके सहयोग के लिए तत्पर है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश त्यागी हरियाणा प्रांत के सह कार्यवाह ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस आयोजन किा उद्देश्य समाज में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार एवं इसमें लगे सभी सनातनियों को मजबूती देना था।
मुख्य अतिथि राकेश त्यागी ने कहा कि अपने पूरे जीवन में उन्होंने इस तरह का शानदार आयोजन नहीं देखा। उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक भारत भूषण शर्मा की पीठ थपथपताते हुए कहा कि ऐसे युवाओं को बढ़-चढक़र समाज में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति उनकी सवेदना सही दिशा में है जो कि समाज को एक नया बल प्रदान करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि अपने हित का सभी सोचते है, लेकिन जो सभी के हित का सोचे वह सच्चा मनुष्य है। इस आयोजन का समापन ब्राह्मण भोज द्वारा किया। समारोह में  कवि मोहन शास्त्री द्वारा मंच संचालित किया एवं हास्य कवि यशदीप कौशिक द्वारा सभा को हास्य मुग्ध किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से एडवोकेट पंकज पाराशर, मुकेश दीक्षित, रवि सोनी, रमेश भारद्वाज, चन्द्रभान शास्त्री, राजेश रावत, अजय यादव, घनश्याम शर्मा, नवीन शर्मा, राजू पंडि़त, कैलाश पाठक, प्रशांत सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com