Connect with us

Faridabad NCR

‘भारत जोड़ो यात्रा’ का फरीदाबाद में होगा ऐतिहासिक स्वागत : सुमित गौड़

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 दिसम्बर। आगामी 23 दिसम्बर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के फरीदाबाद आगमन को लेकर कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। कांग्रेसी नेता अपने-अपने स्तर पर बैठकें व जनसंपर्क करके इस यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को आने के लिए आमंत्रित कर रहे है। इसी कड़ी में आज हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ और प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने भी सेक्टर-10 तथा बल्लभगढ़ स्थित कार्यालयों पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर उन्हें भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जिम्मेवारियां सौंपी। इस मौके पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस लोकसभा पूर्व अध्यक्ष रिंकू चंदीला, जितेंद्र चंदेलिया, वरूण बंसल, शाहिद, युवा समाजसेवी पंकज अरोड़ा, अनिल चौधरी, मनीष शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। श्री गौड़ ने कार्यकर्ताओं की एरिया वाईज ड्यूटियां लगाई और उनसे कहा कि वह भारी संख्या में लोगों के साथ इस यात्रा के स्वागत के लिए पहुंचे। बैठक के उपरांत पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि 23 दिसम्बर का दिन फरीदाबाद के लिए ऐतिहासिक होगा क्योंकि इस दिन कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत बाबा फरीद की इस धरती पर पधारेंगे और यहां उनका और उनकी यात्रा का पूरे जोश-खरोश के साथ स्वागत किया जाएगा। श्री गौड़ ने कहा कि फरीदाबाद में राहुल गांधी के आगमन को लेकर उत्सव का माहौल बना हुआ है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन में भी उन्हें देखने और उनकी यात्रा में शामिल होने को लेकर जबदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि भारत के राजनैतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी राजनेता ने इतनी लम्बी यात्रा निकालकर देश को जोडऩे का आह्वान किया हो, जबकि भाजपा के नेता तो केवल कागजों में विकास की बातें करके सत्ता का सुख भोगने में लगे हुए है। सुमित गौड़ ने जोर देते हुए कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में इस यात्रा के सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे और उस दौरान भाजपा देश की सत्ता से हटेगी और फिर से देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के उपरांत सुमित गौड़ ने सेक्टरों व कालोनियों में जा-जाकर लोगों को इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आमंत्रित भी किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com