Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 मार्च। कोरोना वायरस महामारी की वजह से जो गरीब लोग अपने-अपने घरों की तरफ पैदल चले जा रहे हैं, उनकी मदद करना इंसानियत के नाते नेक कार्य है। इन गरीब लोगों में से कोई झांसी, गोंडा, कानपुर, फिरोजाबाद, फैजाबाद व भरतपुर आदि अलग-अलग स्थानों के लिए गरीब मजदूर अपने घरों की ओर जा रहे हैं। उन्हें पिछले दो दिनों से अपने भारत विकास परिषद (नारायण शाखा) फरीदाबाद के सदस्यों ने मिलकर मथुरा रोड पर जाकर उनको खाने-पीने का सामान जैसे खाना, बिस्किट, ब्रेड और पानी वितरित किया तथा प्रभु से प्रार्थना की उन्हें उनके गंतव्य स्थानों तक सुरक्षित पहुंचाए। मानवता के इस कार्य में शाखा अध्यक्षा प्रतिभा तिवारी, सचिव पंकज सक्सेना, पूर्व सचिव निखिल गर्ग तथा कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक तिवारी व लोकेश शर्मा आदि विशेष भूमिका निभा रहे हैं।
इसके अलावा भारत विकास परिषद (नारायण शाखा) और आरडब्ल्यूए पार्ट-3 सेक्टर-35 द्वारा सोसाइटी के बच्चों द्वारा कोरोना वायरस और लॉकडाउन नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ एक सार्थक पहल की है। इसके तहत बच्चों को घर बैठे ही पेंटिंग बनाकर पेंटिंग द्वारा संदेश देना और अपने घरों के दरवाजे पर टांगने का लक्ष्य बनाया गया है, जिससे लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को बच्चों द्वारा संदेश पहुंचाया जा सके और हम अपने समाज को बचाने के लिए सहयोग कर सकें। सेक्टर-35, अशोक-3 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष मुकेश मलिक ने बताया कि इसके तहत केवल अशोका पार्ट-3 सेक्टर-35 के बच्चे ही नहीं अपितु कानपुर, लखनऊ व दिल्ली के बच्चे इस मुहिम में शामिल है। मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सबको जोड़ के उसमें बच्चों द्वारा बनाई गई तस्वीरों की फोटो मंगाते हैं और उनको प्रोत्साहित करते हैं जिससे बच्चे भी जागरूक हो और समाज में भी जागरूकता लाने का उनमें जज्बा आए और हम घर बैठे भी अपने परिवार, समाज, प्रदेश व देश के लिए जागरूकता लाने का प्रयास कर सकते हैं।